Corona Update: सरकार पर कोरोना की मार: जेल मंत्री के बाद पर्यटन मंत्री और डिप्टी स्पीकर पॉजिटिव, स्पीकर एकांतवास में…

पंजाब में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना से 3 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

यह मौतें होशियारपुर, लुधियाना और मोगा में हुई।

वहीं जेल मंत्री हरजोत बैंस के बाद पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जयकिशन रोड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इससे पहले जेल एवं शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के संपर्क में आए विधानसभा के स्पीकर कुलतार संधवां एकांतवास में हैं।

राज्य में इस वक्त 95 मरीज ऑक्सीजन और ICU में यानी लाइफ सेविंग सपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। इसके बावजूद आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने कोई बंदिश नहीं लगाई है।

526 केस मिले, 100 मरीज अकेले मोहाली में

पंजाब में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 526 केस मिले। पॉजीटिविटी रेट भी बढ़कर 4.49% पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा 100 मरीज मोहाली में मिले। यहां पॉजीटिविटी रेट भी 13.48% रहा।

दूसरे नंबर पर जालंधर में 74 मरीज, लुधियाना में 58 मरीज मिले। इस दौरान 11,964 कोविड सैंपल लेकर 11,721 की जांच की गई। राज्य में एक्टिव मरीजों की गिनती बढ़कर अब 2,992 पहुंच चुकी है।

8 जिलों में 100 से ज्यादा एक्टिव केस

पंजाब के 8 जिलों में 100 से ज्यादा एक्टिव केस हो चुके हैं। सबसे ज्यादा 721 मोहाली में हैं। जालंधर में 406, लुधियाना में 341, पटियाला में 234, बठिंडा में 216, अमृतसर में 174, होशियारपुर में 162 और रोपड़ में 138 एक्टिव केस हैं। बाकी जिलों में एक्टिव केस 100 से कम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap