रायपुर : महतारी वंदन योजना से सशक्त हो रही छत्तीसगढ़ की महिलाएं…

हर माह की आर्थिक सहायता बनी आत्मनिर्भरता का आधार

शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव की मजबूत मिसाल बनकर उभरी है।

महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता, पोषण और स्वास्थ्य को सशक्त करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 मार्च 2024 को वर्चुअली किया गया था।

योजना के तहत राज्य की लगभग 70 लाख विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता उनके बैंक खातों में प्रदान की जा रही है।

अब तक योजना के अंतर्गत 22 किश्तों में कुल 14,306 करोड़ 33 लाख रुपये की राशि महिलाओं के खातों में अंतरित की जा चुकी है।  

इस योजना का असर जमीनी स्तर पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। बलरामपुर जिले के  ग्राम बुलगांव की श्रीमती रिंकू सिंह की कहानी इसका जीवंत उदाहरण है।

खेती-बाड़ी पर निर्भर परिवार में पहले छोटी-छोटी जरूरतें भी बड़ी परेशानी बन जाया करती थीं, लेकिन अब हर महीने तय तारीख को खाते में आने वाली राशि से उनके घर में आर्थिक स्थिरता लौटी है।

घर का राशन समय पर पूरा हो रहा है, बच्चों की पढ़ाई से जुड़े छोटे-छोटे खर्च आसानी से पूरे हो जाते हैं और उधार लेने की मजबूरी खत्म हो गई है। श्रीमती रिंकू सिंह बताती हैं कि महतारी वंदन योजना ने न केवल खर्चों का समाधान किया, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया है।

घर के फैसलों में उनकी भागीदारी बढ़ी है और चिंता की जगह आत्मनिर्भरता ने ले ली है। श्रीमती रिंकू सिंह जैसी हजारों महिलाओं के लिए यह योजना सम्मानजनक जीवन और उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *