रायपुर : पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने जीपीएम जिले में ली विभागीय समीक्षा बैठक…

जन-हानि, कुपोषण, सिंचाई और जल जीवन मिशन पर दिए निर्देश

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले के प्रभारी एवं पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में जिला अधिकारियों की विभागवार समीक्षा बैठक की।

बैठक में विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा, कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक एस आर भगत सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री अग्रवाल ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति, लक्ष्य और उपलब्धियों पर गहराई से चर्चा की।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

मंत्री ने वन्य जीवों से जन-हानि की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को तीव्र कार्रवाई के साथ प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता राशि देने के कड़े निर्देश दिए।

इस संदर्भ में उन्होंने स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग से आग्रह किया कि वे मिलकर कुपोषण और सिकलसेल जैसी बच्चों की जानलेवा बीमारियों को खत्म करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।

मंत्री अग्रवाल ने ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वसहायता समूहों की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर जोर देते हुए बताया कि सरकार उन्हें लखपति दीदी बनाने के लिए हर संभव समर्थन करेगी।

उन्होंने बकरी पालन, मछली पालन तथा अन्य आजीविका साधनों के माध्यम से रोजगार के मौके बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

सिंचाई सुविधा के महत्व को बताते हुए मंत्री ने एनीकट निर्माण और नहर लाइनिंग के काम को संपूर्ण तथा गुणवत्तापूर्ण कराने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सिंचाई सुविधा के विस्तार के लिए सबसे पहले भू-अर्जन कार्य पूर्ण करना आवश्यक है, जिससे किसानों को दीर्घकालिक लाभ प्राप्त हो सके।

जल जीवन मिशन के तहत नल-जल योजना के कार्यों में कोई सुधार होने में विलंब न हो, इसके लिए उन्होंने रिवाइज्ड स्टीमेट बनाकर सभी स्वीकृत कार्य दिसंबर 2026 तक पूरी तरह करने का लक्ष्य निर्धारित किया।

मंत्री ने लो-वोल्टेज समस्या से संबंधित जानकारी लेते हुए कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीसीएल से इस पर की गई पहल का जायजा लिया और स्वयं फोन पर उच्चाधिकारियों से भी बातचीत कर गौरेला विकासखंड के ग्राम गिरवर में सबस्टेशन शीघ्र बनने की स्वीकृति की पुष्टि की।

शासन की योजनाओं का लाभ सीधे अंतिम लाभार्थी तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए अग्रवाल ने कहा कि सभी विभागों को पारदर्शिता के साथ मिलकर काम करना चाहिए।

उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालयों तथा 100 प्रतिशत घरों में शौचालय निर्माण, उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरण, और पीएम जनमन योजना के सफल क्रियान्वयन के प्रति सभी अधिकारियों को सजग रहने को कहा।

मंत्री ने कलेक्टर से राज्य सरकार को भेजे गए सड़क निर्माण के प्रस्तावों की सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया ताकि वे बजट आवंटन के लिए सक्रिय रूप से पहल कर सकें।

इसके अलावा, उन्होंने निर्माण और विकास कार्यों के भूमि पूजन, शिलान्यास व लोकार्पण समारोहों में विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने के निर्देश दिए, जिससे कार्यों में जनभागीदारी और पारदर्शिता बनी रहे। 

बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण द्वारा योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी, जिससे वर्तमान स्थिति, उपलब्धियां तथा आगामी कार्ययोजना स्पष्ट हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *