रायपुर : मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर किया नमन…

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 141वीं जयंती के अवसर पर आज सूरजपुर जिले के पण्डोनगर स्थित राष्ट्रपति भवन में  श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर डॉ. प्रसाद के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भारतीय इतिहास के ऐसे महानायक हैं, जिन्होंने अपने सादगीपूर्ण व्यक्तित्व, समर्पण, त्याग और राष्ट्रनिष्ठा से स्वतंत्र भारत की आधारशिला को मजबूत किया।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

उन्होंने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रपति डॉ. प्रसाद का पण्डोनगर आगमन इस क्षेत्र के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय रहा है। यह स्थान आज भी उनकी अमूल्य विरासत और उनके विचारों को संजोए हुए है।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के आगमन के बाद पण्डो समुदाय सहित अन्य जनजातीय समाज में सकारात्मक बदलाव देखने को मिले, जिसका प्रभाव आज भी क्षेत्र के सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन में देखा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की प्रगति और उनकी संस्कृति के संरक्षण के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के सदस्य तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मृदंग वाद्य-संगीत और स्थानीय सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों के माध्यम से कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *