रायपुर : छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की रोमांचक पहल, मैनपाट की वादियों में दौड़ी रोमांच की रफ्तार…

एडवेंचर के रंग में रंगा सैला टूरिस्ट रिसोर्ट, युवाओं ने की ऑफ‑रोड, एटीवी और पैरामोटर की शानदार राइड

युवाओं को साहसिक पर्यटन से जोड़ने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती वर्ष पर सैला टूरिस्ट रिसोर्ट मैनपाट में विशेष पर्यटन एवं एडवेंचर गतिविधि का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बाइक राइडिंग से लेकर पैरामोटर राइड तक रोमांचक अनुभवों की श्रृंखला रही।

कार्यक्रम के माध्यम से सैला क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता, एडवेंचर के अनुकूल वातावरण और सुरक्षित राइडिंग के संदेश को प्रमुखता से सामने लाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को साहसिक पर्यटन से जोड़ते हुए प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म की संभावनाओं को बढ़ावा देना रहा, ताकि छत्तीसगढ़ को रोमांच प्रेमियों के नए गंतव्य के रूप में पहचान मिल सके।

कार्यक्रम में  इनफिनिटी राइडर क्लब के  अनुभवी राइडर्स के सहयोग से ऑफ‑रोड एवं ऑन‑रोड राइडिंग, एटीवी राइड और पैरामोटर राइड जैसी गतिविधियाँ संचालित की गईं। प्रतिभागियों ने हेलमेट, सेफ्टी गियर और प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की निगरानी में इन सभी राइड्स का भरपूर आनंद लेते हुए सुरक्षित राइडिंग का अनुशासित उदाहरण प्रस्तुत किया।

राइडर्स ने सैला टूरिस्ट रिसोर्ट और आसपास के क्षेत्र में फैली हरियाली, मनोहारी पहाड़ियों और खुली घाटियों के बीच ट्रैक पर दौड़ते हुए प्रकृति के बीच एडवेंचर का रोमांच महसूस किया। प्रतिभागियों ने बताया कि सैला का भौगोलिक स्वरूप, स्वच्छ वातावरण और शांत प्राकृतिक सौंदर्य एडवेंचर गतिविधियों के लिए बेहद अनुकूल है, जिससे यह स्थान भविष्य में भी साहसिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन सकता है।

समापन अवसर पर सभी प्रतिभागी राइडर्स को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रमाण पत्र पाकर युवाओं का उत्साह और बढ़ गया और उन्होंने नियमित अंतराल पर ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की अपेक्षा जताई, ताकि अधिक से अधिक युवा सुरक्षित व सुनियोजित तरीके से एडवेंचर गतिविधियों से जुड़ सकें।

राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड प्रदेशभर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर इस प्रकार की विशेष गतिविधियाँ आयोजित कर रही है, जिनका मुख्य लक्ष्य युवाओं और एडवेंचर प्रेमियों को छत्तीसगढ़ पर्यटन से जोड़ना है। आगे भी विभिन्न राइडिंग क्लबों और संगठनों के साथ मिलकर ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे, जिससे स्थानीय पर्यटन को नई दिशा और राज्य के साहसिक पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *