वनमण्डलाधिकारी जिला नारायणपुर में भारी एवं हल्का वाहन चालक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु पात्र अभ्यर्थियों की वाहन चालन हेतु कौशल एवं प्रायोगिक परीक्षा 01 से 04 अपै्रल 2025 तक परीक्षा स्थल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के परेड ग्राउण्ड खेल मैदान में आयोजित की गई थी।
परीक्षा उपरांत, परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है। परीक्षा परिणाम जारी कर विभागीय वेबसाईड https://forest.cg.gov.in/ में अपलोड़ कर दिया गया है, जो अभ्यर्थी को परीक्षा परिणाम के विरूद्ध दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते हैं वे 25 अपै्रल तक कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक वनमण्डल कार्यालय नारायणपुर में उपस्थित होकर अथवा वनमण्डल नारायणपुर के ई-मेल dfonpurl@gmail.com / dfo-narayanpur.cg@ gov.in में अपना दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्रस्तुत दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।