अमेरिकी सेना ने चीनी लड़ाकू विमान को लेकर हैरान करने वाला दावा किया है।
अमेरिकी सेना ने गुरुवार को कहा कि पिछले सप्ताह चीन का एक लड़ाकू विमान दक्षिण चीन सागर के ऊपर अमेरिकी वायु सेना के विमान के करीब 20 फीट नजदीक पहुंच गया था। बाद में चीन का विमान पीछे हट गया।
अमेरिका ने इसे चीन की बढ़ती हुई प्रवृत्ति करार दिया है जो कि हाल फिलहाल में देखने को मिली है। अमेरिका सेना ने बयान में कहा कि यह घटना 21 दिसंबर की थी जब चीनी नौसेना का जे-11 लड़ाकू विमान अमेरिकी वायु सेना के आरसी-135 विमान के काफी करीब आ गया था। दोनों विमानों के बीच मात्र छह मीटर की दूरी रह गई थी।
अमेरिका ने कहा कि यूएस इंडो-पैसिफिक जॉइंट फोर्स एक मुक्त और खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए समर्पित है और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत सभी जहाजों और विमानों की सुरक्षा के लिए उचित सम्मान के साथ समुद्र और अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में उड़ान भरना, नौकायन करना और संचालन करना जारी रखेगी।
ऐसा पहली बार नहीं जब चीनी विमान किसी दूसरे देश के विमान के रास्ते को रोका हो। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के रक्षा विभाग ने जून में कहा था कि एक चीनी लड़ाकू विमान ने मई में दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में एक ऑस्ट्रेलियाई सैन्य निगरानी विमान को खतरनाक तरीके से रोका था। ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि चीनी जेट ने RAAF विमान के बहुत करीब से उड़ान भरी थी।