पटना/ बिहार की राजनीति से इस वक्त बड़ी खबर आई है।
नीतीश सरकार से मंत्री कार्तिकेय सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया है।
मुख्यमंत्री सचिवालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री कार्तिकेय सिंह का इस्तीफा मंजूर करते हुए उसकी राज्यपाल फागू चौहान को अनुशंसा भेज दी है। सीएम नीतीश ने कार्तिकेय सिंह को आज ही यानी बुधवार को विधि मंत्री से बदल कर गन्ना उद्योग मंत्री बनाया था।
मुख्यमंत्री सचिवालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जो जानकारी दी है उसके मुताबिक…
CM/372 दिनांक 31 अगस्त, 2022
गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिक कुमार ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंपा, मुख्यमंत्री ने इस्तीफा स्वीकार किया, राज्यपाल को अपनी अनुशंसा भेज दी है।
पटना, दिनांक 31 अगस्त, 2022
गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिक कुमार ने आज दिनांक 31 अगस्त 2022 को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल फागू चौहान को अपनी अनुशंसा भेज दी।
कार्तिक कुमार अब राज्य मंत्री परिषद के सदस्य नहीं रहे।गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता को दिया गया है।ज़ाहिर है इससे साफ़ है की नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अपने इमेज को लेकर बेहद गंभीर है और कार्तिक सिंह पर अपहरण को लेकर एक मामला है।
जिसकी वजह से उन्हें कोर्ट में भी पेश होना है जिसकी वजह से सरकार की किरकिरी हो रही थी और विरोधी दल लगातार कार्तिक सिंह के बहाने नीतीश सरकार को घेर रहे थे इसी बीच ख़बर है की नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सहमति से ये फ़ैसला लिया गया है ।
दर असल कल देर रात ही कार्तिक सिंह जो पहले लॉ। मिनिस्टर थे उनका विभाग बदल कर गन्ना विभाग कर दिया गया था जिसके बाद कई तरह के क़यास लग रहे थे लेकिन अब कार्तिक सिंह ने गन्ना मंत्री से भी इस्तीफ़ा दे दिया है ।
इसके पहले भी नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में जिन पर कोई गम्भीर आरोप लगा तो उन्हें मंत्रिमंडल से हटना पड़ा था और जब वो बरी हो गए तब उन्हें फिर से मंत्रिमंडल में लिया गया था जितन राम माँझी इसके बड़े उदाहरण है।
बता दें कि कार्तिकेय सिंह बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के काफी करीबी हैं आरजेडी के कोटे से महागठबंधन सरकार में मंत्री बनाए गए कार्तिकेय सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले विधि विभाग की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन बुधवार को उनका विभाग बदल कर गन्ना उद्योग कर दिया था।
कार्तिकेय सिंह अपहरण के एक मामले में फरार चल रहे हैं और कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया है वर्ष 2014 में पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के बिल्डर राजू सिंह के अपहरण मामले में तत्कालीन बाहुबली विधायक अनंत सिंह के अलावा कार्तिकेय सिंह को भी आरोपी बनाया गया था अनंत सिंह की अनुपस्थिति (जेल में रहने) में कार्तिकेय सिंह उनका कामकाज देखते हैं।