भिलाई; अव्यवस्थाओं के बीच 1 अगस्त से खुलेगा स्वामी आत्मानंद स्कूल, पुराने स्कूल भवन में लगनी है क्लास,न साफ सफाई न बैठने की उचित व्यवस्था…

भिलाई के फरीदनगर क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल 1 अगस्त से खुलना है।

अब तक इस स्कूल में न तो साफ सफाई कराई गई है और न ही बच्चों व स्कूल स्टॉफ के बैठने की व्यवस्था की गई है।

अब तक तक इंग्लिश मीडियम के टीचर्स की भर्ती तक नहीं की गई है। ऐसे में यहां के प्रधान पाठक यह नहीं बता पा रहे हैं कि वो इन अव्यवस्थाओं के बीच कैसे स्कूल शुरू कर पाएंगे।

यहां सिर्फ चार कमरों का ढांचा ही मिला, न तो यहां बच्चों व स्टॉफ के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था थी और न शौचालय न साफ सफाई।

जब यहां के प्रधान पाठक रुद्र नारायण सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें 1 अगस्त से स्कूल शुरू करने के निर्देश मिले हैं।

अव्यवस्थाओं को लेकर उनका कहना है कि उन्होंने भिलाई नगर निगम और जिला शिक्षा अधिकारी दोनों को इस संबंध में पत्र लिखकर सूचित कर दिया है, व्यवस्था कराना उनकी जिम्मेदारी है। जैसा डीईओ से निर्देश होगा वैसा किया जाएगा।

स्कूल में एक क्लास में 50 बच्चों को बिठाया जाना है। यहां 4 क्लास रूम हैं, चारों क्लास रूम में 40 बच्चों के बैठने के लिए ही बेंच और टेबल रखी गई हैं।

इसके अलावा यहां अतिरिक्त बेंच नहीं रखी जा सकती हैं। प्रधान पाठक सिन्हा का कहना है कि नियम के अनुसार एक बेंच में 2 बच्चों को ही बैठना है, लेकिन जगह न होने से एक में तीन बिठाया जाएगा। एक बेंच में तीन बच्चे तो बैठ जाएंगे, लेकिन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के नियम के विपरीत है।

स्कूल परिसर में छात्र और छात्राओं के लिए शौचालय तो बने हैं, लेकिन पुराने प्राथमिक स्कूल के शौचालय होने के कारण ये काफी जर्जर हो चुके हैं। ये वर्तमान में उपयोग के लायक नहीं हैं।

ऐसे में बिना शौचालय की व्यवस्था किए स्कूल खोले जाने से बच्चों को काफी परेशानी होगी।

स्कूल परिसर में बारिश के चलते बड़ी-बड़ी घास और पौधे उग गए हैं। नगर निगम भिलाई को शिक्षण मद से स्कूल परिसर की सफाई के साथ ही नल फिटिंग, विद्युत व्यवस्था, रंग रोगन, फर्श मरम्मत और शौचालय की व्यवस्था करना था।

स्कूल खुलने को मात्र एक दिन शेष लेकिन अब तक यहां साफ सफाई नहीं कराई गई है। हालत यह है कि अभी तक पुराने स्कूल का नाम तक नहीं बदला गया है।

स्कूल परिसर में बारिश के चलते बड़ी-बड़ी घास और पौधे उग गए हैं, नगर निगम भिलाई को शिक्षण मद से स्कूल परिसर की सफाई के साथ ही नल फिटिंग, विद्युत व्यवस्था, रंग रोगन, फर्श मरम्मत और शौचालय की व्यवस्था करना था।

स्कूल खुलने को मात्र एक दिन शेष लेकिन अब तक यहां साफ सफाई नहीं कराई गई है, हालत यह है कि अभी तक पुराने स्कूल का नाम तक नहीं बदला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap