सुरभि के डांस फॉर्म ‘उड़ती पतंग’ में नजर आई फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की झलक…

विशेष लेख: अजय कुमार रात्रे:

छालीवुड फिल्म सरकारी दमाद की अभिनेत्री सुरभि इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में हैं। फिल्म के गीत ‘उड़ती पतंग’ में उनके नृत्य ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

सुरभि की भाव-भंगिमा, लय और एक्सप्रेशन में लोगों को बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की झलक नजर आ रही है, जिसके चलते उनका यह डांस इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है।

16 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फिल्म सरकारी दमाद के इस गीत के सामने आते ही दर्शकों की प्रतिक्रियाएं उत्साह से भर गई हैं। राजनांदगांव की सुरभि पर फिल्माया गया यह गीत न सिर्फ खूबसूरती से शूट किया गया है, बल्कि इसकी कोरियोग्राफी और गीत के बोल भी बेहद प्रभावशाली हैं। छालीवुड इंडस्ट्री में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि सुरभि के इस दमदार परफॉर्मेंस ने फिल्म को पहले ही सकारात्मक संकेत दे दिए हैं।

निर्देशक नीरज ग्वाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर माना जा रहा है कि उड़ती पतंग गीत की लोकप्रियता फिल्म की सफलता की मजबूत नींव रख रही है। लगातार मिल रहे दर्शकों के प्यार से यह साफ झलकता है कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा एक नई ऊंचाई की ओर अग्रसर है।

फिल्म के निर्देशक नीरज ग्वाल और मार्केटिंग एजेंसी डिज़ाइनों से अजय रात्रे के अनुसार, फिल्म की सामाजिक पृष्ठभूमि ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। उनका मानना है कि आम लोगों से जुड़ी कहानी और सरल प्रस्तुति दर्शकों को स्वाभाविक रूप से आकर्षित करेगी। इसी सोच के तहत फिल्म की टीम गांव-गांव जाकर लोगों का आशीर्वाद ले रही है और शहरी तामझाम से दूर, सादगी को ही अपनी मार्केटिंग रणनीति बना रही है।

फिल्म के टाइटल सॉन्ग और हाल ही में रिलीज हुए ‘शेर दिल’ गीत को भी दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। अभिनेता यशवंत की ऊर्जा इन गीतों में खास तौर पर सराही जा रही है। सरकारी दमाद का शीर्षक ही फिल्म की कहानी के कई पहलुओं को उजागर करता है, वहीं फिल्म के अन्य किरदार और घटनाक्रम समाज की वास्तविक तस्वीर को एक सशक्त दर्पण की तरह पेश करते हैं।

सरकारी दमाद 90’s स्टूडियो एवं गिल्टी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित है। फिल्म के सभी गीत और ट्रेलर अमारा म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर लगातार रिलीज किए जा रहे हैं। दर्शकों से अपील है कि वे 16 जनवरी 2026 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर इस बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म का आनंद जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *