छत्तीसगढ़; धमतरी: यहां बिकती है टिकट! भाजपा कार्यकर्ताओं का भाजपा कार्यालय में उग्र प्रदर्शन… कुर्सियां तोड़ी, आग लगाई! जानें मामला…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- नगरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भाजपा कार्यालय में आगजनी के साथ जमकर तोड़फोड़ की गई है।

नगरी के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा टिकट वितरण को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ के साथ आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।

जानकारी मिली है कि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस के द्वारा आज जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी की गई। जिसमे क्षेत्र क्रमांक 12 से जिला पंचायत प्रत्याशी अरुण सर्व को प्रत्याशी बनाया गया।

इसके बाद नगरी भाजपा के कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखी गई। भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां जमकर हंगामा करते हुए भवन में रखे सामानों के साथ तोड़फोड़ की और कार्यालय के कई सामानों को आग के हवाले कर दिया।

नाराज कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिला पंचायत सदस्य की टिकट को खरीदा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट न देकर बाहरी अरुण सर्व को टिकट दिया गया है।

जिससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने “यहां टिकट बिकता है” का फ्लेक्स लेकर पहुंचे थे।

थोड़ी देर बाद पुलिस भी पहुंच गई इसके बाद आक्रोशितों को शांत कराया गया। कार्यकर्ताओं का स्पष्ट कहना है कि यदि उस क्षेत्र की टिकट को बदला नहीं गया तो सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा सामूहिक रूप से भाजपा से इस्तीफा देने की बात कही गई है।

अब देखना होगा कि भाजपा अध्यक्ष और संगठन इस मामले में क्या फैसला लेते है। क्या इन कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई होगी या फिर टिकट बदली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *