छत्तीसगढ़; धमतरी: दंतैल के हमले से फिर एक ग्रामीण ने तोड़ा दम! इलाके में दहशत तो ग्रामीणों में आक्रोश… जानें पूरा मामला…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): 

धमतरी- जिले के डुबान इलाके के ग्राम पंचायत अगलाडोंगरी के आश्रित ग्राम कोहका से फिर एक दुःखद खबर आई है जहां ग्राम कोहका निवासी महेश कुलदीप उम्र लगभग 55 वर्ष आज शाम अपने खेत में काम करने के बाद अपने मवेशियों को घर की ओर लेकर जा रहा था, तभी लगभग 4 बजे दंतैल हाथी ने उसे अपना शिकार बना लिया।


बताया जा रहा है कि खेत में काम करने के बाद मृतक अपने मवेशियों को अपने घर की ओर लेकर निकला ही थी कि रास्ते में हाथी को देखते ही अपनी जान बचाने भागने लगा लेकिन हाथी के हमले से वो बच नहीं सका और हाथी के कुचले जाने से महेश कुलदीप ने मौके पर ही दम तोड दिया।

इस घटना से इलाके में फिर सनसनी फ़ैल गई है। घटना की जानकारी पर जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव तत्काल मौके पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद लगभग 1:30 घंटे बाद वन विभाग व पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे, और शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल भेजा।

इस घटना से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश देखने मिल रहा है, वहीं खूबलाल ध्रुव समेत ग्रामीणों ने कहा कि जब इलाके में दंतैल हाथियों की मौजूदगी है, बावजूद इसके वन विभाग इतनी सुस्ती कैसे दिखा सकता है। लगातार इलाके में लोगों की जान से खिलवाड़ वन विभाग कर रहा है।

वहीं वन परिक्षेत्राधिकारी महादेव कन्नौजे का कहना है कि बीते 2 दिन से चारामा सीमा में 2 हाथी मौजूद हैं व ग्राम अकलाडोंगरी इलाके में 1 हाथी मौजूद है, जिसकी लगातार मुनादी कराई जा रही है, तो ग्रामीणों से जंगल क्षेत्र में न जाने की लगातार अपील की जा रही है, बावजूद ग्रामीण जंगलों की ओर जा रहे हैं।
रें

जर कन्नौजे द्वारा आज फिर ग्रामीणों से निवेदन किया गया हैं कि जंगलों में बिल्कुल न जाएं, और न ही अपनी जान से खिलवाड़ करें।

फिलहाल रेंजर द्वारा मृतक के परिजनों को 25000 की आर्थिक सहायता राशि दी गई है, साथ ही मुआवजा प्रकरण बनाकर भेजने की बात रेंजर ने कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *