पहले ही महंगाई की मार झेल चुकी पाकिस्तान की जनता अब राशन के लिए भी जान दांव पर लगा रही है।
इसके सबूत कराची में मिले, जहां राशन के लिए कतार में लगी एक महिला को भीड़ ने रौंद दिया। रविवार को हुई इस भगदड़ में अन्य लोगों के घायल होने की भी खबरें हैं।
फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है और घटना की जांच चल रही है।
पाकिस्तानी अखबार द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना कराची के बाल्दिया टाउन की है। रविवार शाम रमजान के राशन वितरण के दौरान यहां भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए थे।
साउथ DIG सैयद असद रजा ने अखबार को बताया कि स्थानीय यूनियन काउंसिल ने पारदा पार्क में राशन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया था।
उन्होंने कहा, ‘पार्क के बाहर महिला पुलिसकर्मियों समेत पुलिस बल तैनात किया गया था।’ उन्होंने आगे बताया, ‘जब पार्क के गेट खोले गए, तो वहां भारी भीड़ मौजूद थी, जो पार्क के अंदर जाने की कोशिश कर रही थी।’
उन्होंने कहा, ‘जैसे ही उन लोगों ने पार्क के अंदर जाने की कोशिश की, तो कई महिलाएं गिर गई थीं और भगदड़ में घायल हो गई थीं।’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक महिला की मौत हुई है, जिसकी पहचान नहीं हो की है। साथ ही घायलों को कराची के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, ईदी फाउंडेशन के प्रवक्ता की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मृतक महिला की उम्र 22 साल थी।
वहीं, एक घायल महिला की पहचान 35 वर्षीय गुल मलिक के तौर पर हुई है। दूसरे घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।