असम में 27 करोड़ की याबा टैबलेट्स कहां से आईं, ये क्या होती हैं? पुलिस ने की बड़ी जब्ती…

असम में कछार पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 90,000 याबा टैबलेट्स पकड़ी हैं। इन नशीली दवाईयों की कीमत 27 करोड़ रुपये के करीब है।

असम में चल रहे एंटी नारकोटिक्स ऑपरेशन के तहत पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

याबा टैबलेट्स एक ऐसा नशीला पदार्थ है, जो कि मेथामफेटामाइन और कैफीन का मिश्रण होता है। ये पदार्थ लोगों के सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर असर डालता है। इस तरह के ड्रग का निर्माण साउथईस्ट और ईस्ट एशिया में किया जाता है।

27 करोड़ का नशीला पदार्थ सीज

असम के कछार जिले के रोंगपुर में पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है। कछार पुलिस ने मिजोरम के चम्फाई जिले से गुवाहाटी जा रहे ट्रक को बीच रास्ते रोका। पुलिस ने जब ट्रक में छानबीन की, तब एक गुप्त डिब्बे से 90,000 याबा टैबलेट्स बरामद कीं।

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें आरोपी दालिम उद्दीन लस्कर और आबेद सुल्तान बरभुइया, दोनों ही कछार जिले के ढोलाई के रहने वाले हैं।

इन दोनों आरोपी के पास से जब्त किए गए नशीले पदार्थ की कीमत 2 करोड़ रुपये के करीब है।

मुख्यमंत्री ने की पुलिस की तारीफ

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पुलिस के इस साहसिक काम की तारीफ की है। पुलिस ने बताया कि ये ऑपरेशन इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर चलाया गया। इस ऑपरेशन के तहत जिन पदार्थों के इस्तेमाल पर बैन लगा है, उनको पकड़ा जा रहा है।

इस मामले में नारकोटिक ड्रग्स और जियोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे भी जांच कर रही है, जिससे इस पूरे ड्रग नेटवर्क पर शिकंजा कसा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *