डोनाल्ड ट्रंप से तनातनी के बाद सऊदी अरब पहुंचे जेलेंस्की, क्राउन प्रिंस से मांगी मदद; क्या मिलेगा समर्थन?…

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की सोमवार को सऊदी अरब पहुंचे। यहां क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से उनकी मुलाकात होनी है।

यूक्रेन का एक दल भी अमेरिका के शीर्ष राजनयिक से मुलाकात करने जेद्दा पहुंचा है। हालांकि, जेलेंस्की इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।

उनकी टीम 28 फरवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ ओवल ऑफिस में बहस से हुए नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करेगी।

इस कहासुनी के बाद अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता रोकने का ऐलान कर दिया था, जिससे 2022 में रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन को काफी मदद मिलती रही है।

वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपनी इस यात्रा के बारे में पहले ही जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए यूक्रेन और अमेरिका के बीच वार्ता अगले सप्ताह सऊदी अरब में होगी।

जेलेंस्की ने बीते गुरुवार को कहा कि वह सोमवार को सऊदी अरब जाएंगे और उनकी टीम अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए वहीं रुकेगी।

उन्होंने कहा, ‘मैं शहजादे से मिलने के लिए सऊदी अरब जाने वाला हूं। उसके बाद मेरी टीम अमेरिकी भागीदारों के साथ काम करने के लिए सऊदी अरब में रहेगी। यूक्रेन शांति में सबसे अधिक रुचि रखता है।’

क्राउन प्रिंस से मिलेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रपति जेलेंस्की कुछ घंटों के अंतराल पर जेद्दाह पहुंचे। यह लाल सागर पर बना एक बंदरगाह शहर है, जहां मंगलवार को यूक्रेन-अमेरिका शिखर सम्मेलन होना है।

जेलेंस्की को मुस्लिम पवित्र महीने रमजान के दौरान सूर्यास्त के बाद क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मिलना है। फिलहाल, ऐसा नहीं लग रहा कि रुबियो और जेलेंस्की भी जेद्दाह में मिलेंगे।

अमेरिकी विदेश मंत्री को जरूर प्रिंस मोहम्मद से मिलना है। विमान में पत्रकारों से बात करते हुए रुबियो ने कहा कि वह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज यूक्रेन की प्रतिक्रियाओं का जायजा लेंगे।

अगर जेद्दा में यूक्रेन और अमेरिका के बीच किसी तरह की सहमति बनती है तो इससे शांति वार्ता की दिशा में तेजी आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *