भारत में क्या कर रहा था अमेरिका का मोस्ट वांटेड अपराधी? CBI ने जाल बिछाकर ऐसे दबोचा…

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने केरल पुलिस के साथ मिलकर अमेरिका के मोस्ट वांटेड अपराधी अलेक्सज बेसीकोव को गिरफ्तार किया है।

CBI के अनुसार, बेसीकोव को तिरुवनंतपुरम में गिरफ्तार किया गया जब वह भारत से भागने की योजना बना रहा था।

लिथुआनियाई नागरिक बेसीकोव और रूसी नागरिक अलेक्ज़ेंडर मिरा सर्डा पर आरोप है कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी ऑपरेशन का इस्तेमाल करके मादक पदार्थों के तस्करों और आतंकवादी संगठनों की आर्थिक मदद की थी।

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अनुसार, “कोर्ट दस्तावेजों के मुताबिक 2019 और 2025 के बीच रूसी नागरिक अलेक्ज़ेंडर मिरा सर्डा और लिथुआनियाई नागरिक अलेक्सज बेसीकोव ने गारांटेक्स नामक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज का संचालन किया।

अप्रैल 2019 से गारांटेक्स ने कम से कम 96 अरब डॉलर के क्रिप्टोकरेंसी लेन-देन को प्रोसेस किया। मिरा सर्डा गारांटेक्स के सह-संस्थापक और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी थे।

जबकि बेसीकोव गारांटेक्स के मुख्य तकनीकी प्रशासक थे और गारांटेक्स के महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर को प्राप्त करने और बनाए रखने के लिए जिम्मेदार थे। वह लेन-देन की समीक्षा और अनुमोदन भी करते थे।”

अलेक्सज बेसीकोव पर आरोप

CBI ने बुधवार को कहा कि बेसीकोव पर आरोप है कि वह अन्य साजिशकर्ताओं के साथ मिलकर गारांटेक्स नामक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज का संचालन कर रहे थे।

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने कहा, “मिरा और बेसीकोव पर एकाउंटों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश रचने का आरोप है, जिसके लिए उन्हें 20 साल तक की सजा हो सकती है।

इसके अलावा बेसीकोव पर अंतरराष्ट्रीय आर्थिक आपातकालीन शक्तियों के उल्लंघन की साजिश और बिना लाइसेंस के मनी ट्रांसमिटिंग व्यवसाय संचालित करने की साजिश के आरोप भी लगाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक आरोप के लिए पांच साल तक की सजा हो सकती है।”

भारत ने किया प्रत्यर्पण का अनुरोध

सीबीआई ने कहा, “अमेरिका के अनुरोध पर विदेश मंत्रालय ने 1962 के प्रत्यर्पण अधिनियम के तहत 10 मार्च को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से इस आरोपी के खिलाफ एक अस्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *