भारत के करीबी देश से रिश्ते मजबूत कर रहे शहबाज शरीफ, क्या है पाकिस्तान की मंशा?…

पाकिस्तान अब भारत का समर्थन कर रहे देशों से संपर्क साधता नजर आ रहा है। खबर है कि हाल ही में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की एक चिट्ठी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सौंपी गई है।

हालांकि, इस पत्र में क्या कहा गया है यह साफ नहीं है। खास बात है कि भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने अमेरिका और रूस में अपने प्रतिनिधिमंडल को भेजने का फैसला किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल ने रूस के विदेस मंत्री सार्जेई लावरोव से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने शरीफ के नाम का एक पत्र भी पुतिन को सौंपा है।

खबर है कि पाकिस्तानी दल की इस यात्रा पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान रूस के साथ रणनीतिक रिश्ते मजबूत करने की ओर देख रहा है।

रूसी न्यूज एजेंसी ने बताया है, ‘विशेष सहायक ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नाम लिखी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की एक चिट्ठी सौंपी है।’

पाकिस्तान पीएम के विशेष सहायक सैयद तारिक फतेमी ने शरीफ की तरफ से अभिवादन किया और रूस के साथ द्विपक्षीय सहयोग में विस्तार की इच्छा जाहिर की है।

पाकिस्तान की कोशिशें

प्रधानमंत्री के विशेष सहायक सैयद तारिक फातमी के नेतृत्व में एक अन्य प्रतिनिधिमंडल दो जून से मास्को का दौरा कर रहा है।

हालांकि इसके सदस्यों के बारे में विवरण साझा नहीं किया गया है। विदेश कार्यालय ने कहा कि दोनों प्रतिनिधिमंडल अंतरराष्ट्रीय निकायों, सार्वजनिक पदाधिकारियों, वरिष्ठ अधिकारियों, सांसदों, थिंक टैंक, मीडिया और प्रवासी समुदाय के सदस्यों के साथ बैठकों की एक शृंखला में शामिल होंगे।

इसने कहा, ‘इन प्रतिनिधिमंडलों के दौरे का उद्देश्य हाल ही में भारत की आक्रामकता पर पाकिस्तान के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करना है।’

उन्होंने कहा कि वे ‘इस बात पर भी प्रकाश डालेंगे कि संवाद और कूटनीति को संघर्ष तथा टकराव पर प्राथमिकता दी जानी चाहिए’।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, स्थगित सिंधु जल संधि को तुरंत शुरू करने की आवश्यकता भी प्रतिनिधिमंडलों की इस यात्रा का एक प्रमुख विषय होगा।

पाकिस्तान ने भारत के साथ चार-दिवसीय सैन्य संघर्ष के बारे में दुनिया को अवगत कराने और इसके बारे में अपने दृष्टिकोण को उजागर करने के लिए विदेशी राजधानियों में विशेषज्ञों की एक टीम भेजने की घोषणा पिछले महीने की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *