अहमदाबाद प्लेन क्रैश से पहले पायलट्स के बीच क्या हुई बातचीत? जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा…

12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट इस हादसे के ठीक एक महीने बाद जारी कर दी गई है।

शनिवार देर रात जारी 15 पन्नों की इस रिपोर्ट में कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से मिले संवादों का खुलासा किया गया है, जिससे दोनों इंजनों की असामान्य विफलता को लेकर नई आशंकाएं उत्पन्न हो गई हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, टेकऑफ के कुछ ही क्षण बाद एक विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे। जांच रिपोर्ट में अंतिम क्षण में कॉकपिट में मौजूद दोनों पायलट के बीच बातचीत का भी जिक्र है।

विमान के टेकऑफ करते हुए एकपायलट ने दूसरे से पूछा, “तुमने ईंधन क्यों काटा?” जिस पर दूसरे जवाब आया, “मैंने ऐसा नहीं किया।”

यह संवाद उस समय हुआ जब दोनों इंजन भारतीय समय के मुताबिक 13:38:42 पर फ्यूल कटऑफ स्विच ‘Run’ से ‘Cutoff’ स्थिति में चले गए। ठीक उसी समय विमान अधिकतम 180 नॉट की रफ्तार पर था।

आपको बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान बी जे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास परिसर पर धड़ाम से गिर पड़ा।

इस दुर्घटना में 241 यात्री व क्रू समेत कुल 260 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 19 लोग जमीन पर मौजूद थे। एकमात्र यात्री जीवित बचा। यह भारत की दशकों में सबसे भीषण विमान दुर्घटना बन गई है।

इंजन दोबारा चालू करने की कोशिश, लेकिन समय कम पड़ा

इंजन नंबर 1 का फ्यूल स्विच 13:38:52 पर दोबारा ‘Run’ पर लाया गया और इंजन 2 का स्विच 13:38:56 पर। इसके बाद दोनों इंजनों में EGT (Exhaust Gas Temperature) बढ़ने के संकेत मिले। यह दोनों इंजनों में दोबारा स्टार्ट होने की प्रक्रिया का संकेत है।

हालांकि इंजन 1 कुछ हद तक रिकवर करने लगा, लेकिन इंजन 2 स्थिर नहीं हो सका। दोनों इंजनों के N2 वैल्यू (कोर रोटर स्पीड का संकेत) न्यूनतम सीमा से नीचे गिर चुके थे, जिससे उन्हें दोबारा चालू करना संभव नहीं हो पाया। विमान 13:39:11 पर जमीन से टकराया।

विस्फोट से बिखरा मलबा, इंजन और फ्लाइट रिकॉर्डर जब्त

रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों इंजन घटनास्थल से बरामद किए गए हैं और अहमदाबाद एयरपोर्ट के एक सुरक्षित हैंगर में क्वारंटीन किए गए हैं।

इनके महत्वपूर्ण हिस्सों की विस्तृत जांच के लिए अलग से चिन्हित किया गया है। विमान के फ्लाइट रिकॉर्डर (EAFR) का पिछला हिस्सा दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और उसे पारंपरिक तरीकों से डाउनलोड नहीं किया जा सका।

जांच अभी जारी, अंतिम रिपोर्ट बाद में

AAIB की इस प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी कहा है कि अंतिम रिपोर्ट आगे विस्तृत विश्लेषण के बाद जारी की जाएगी।

रिपोर्ट में पायलटों, इंजीनियरों, फ्लाइट रिकॉर्ड विशेषज्ञों, एविएशन साइकोलॉजिस्ट और अन्य तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *