VIDEO: भारत की जीत पर IIT बाबा ने कहा ‘सॉरी’, विराट कोहली के शतक पर दी ये प्रतिक्रिया…

IIT बाबा अभय सिंह की भविष्यवाणी फेल हो गई और भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया।

अब वह माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक पोस्ट में ‘कंफ्यूजन’ के लिए माफी मांगी है।

रविवार को हुए हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

IIT बाबा ने माफी मांगी

अभय सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहता हूं और आप सभी से जश्न मनाने के लिए कहता हूं।

यह पार्टी का समय है…। मुझे मन ही मन पता था कि भारत जीतेगा।’ इससे पहल उन्होंने लिखा था, ‘कंफ्यूजन के लिए माफ करें। जश्न मनाएं।’ मैच के बाद एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। विराट कोहली ने शतक जड़ दिया।’

हार की थी भविष्यवाणी

UNIBIT Games नाम की प्रोफाइल से पोस्ट वीडियो के अनुसार, IITian बाबा कह रहे थे, ‘इस बार हम हरवा देंगे इनको। तब तो मानोगे…।

मैं पहले से बोल रहा हूं कि इंडिया नहीं जीतेगी।’ इस दौरान उन्होंने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी जिक्र किया।

वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘विराट कोहली को सबको बोल दो एड़ी चोटी का जोर लगा दो, जीत कर बता दो। मैंने मना कर दिया कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी। भगवान बड़े हैं या तुम बड़े हो देखा जाएगा। इस बार उल्टा कर दिया मैंने।’

मैच का सार

पाकिस्तान की तरफ से दिए 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 45 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली थी।

भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीता। भारत की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, श्रेयर अय्यर के अर्धशतक और शुभमन गिल की 46 रनों की पारी ने टीम को मजबूती दी।

गेंदबाजी के मोर्चे पर भी कुलदीप यादव को 3, हार्दिक पांड्या को 2 और हर्षित राणा, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *