“ट्रंप ने मुझे फोन किया, उनसे बातचीत हुई… ईरान पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद क्या बोले नेतन्याहू”…

अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला बोल दिया है। इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान आया है।

नेतन्याहू ने कहा कि आज रात के अभियान के पूरा होने के तुरंत बाद राष्ट्रपति ट्रम्प ने उन्हें फोन किया था। उनके साथ बातचीत बहुत आत्मिक और भावनात्मक थी।

नेतन्याहू ने इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की है। साथ ही कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप का यह फैसला इतिहास बदलने वाला साबित होगा।

नेतन्याहू ने ट्रंप को एक वीडियो संदेश में कहाकि ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का आपका साहसिक निर्णय इतिहास बदल देगा। नेतन्याहू ने आगे कहाकि अमेरिका ने जो किया है वो कोई अन्य देश नहीं कर सकता।

हमने पूरा किया अपना वादा
अपने वीडियो संदेश की शुरुआत में नेतन्याहू ने कहा, ‘बधाई हो प्रेसीडेंट ट्रंप।’ प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहाकि इजरायल और अमेरिकी सेना के समन्वय से यह हमला अंजाम दिया गया है।

इसके साथ ही ईरान के परमाणु ठिकानों को नष्ट करने का उनका वादा पूरा हो चुका है। नेतन्याहू ने कहाकि इस जंग की शुरुआत से ही मैंने वादा किया था कि ईरान के परमाणु ठिकाने किसी न किसी तरह से नष्ट होंगे। अब यह वादा पूरा हो चुका है। नेतन्याहू का यह वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है।

ट्रंप सबसे बड़े दोस्त
इजरायली प्रधानमंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को स्वतंत्रता में विश्वास रखने वाली दुनिया का एक मजबूत नेता बताया है।

साथ ही उन्होंने कहा है कि ट्रंप इजरायल के सबसे बड़े दोस्त हैं और उनसे बड़ा दोस्त और कोई नहीं है। उन्होंने अपनी तरफ से, इजरायल की जनता तथा यहूदी समाज की ओर से ट्रंप का हार्दिक आभार जताया।

ईरान का परमाणु कार्यक्रम खतरा
इजरायली प्रधानमंत्री ने कहाकि इस तरह से अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर इजरायली सेना और मोसाद, ( देश की खुफिया एजेन्सी) के हमलों को और अधिक ताकत और अधिक तीव्रता के साथ जारी रखा है।

उन्होंने कहाकि ईरान का परमाणु कार्यक्रम हमारे अस्तित्व के लिए खतरा है और यह पूरे विश्व की शांति के लिए भी संकट उत्पन्न करने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *