ट्रंप ने खशोगी हत्याकांड में CIA की रिपोर्ट को झूठा बताया, कहा– क्राउन प्रिंस का कोई संबंध नहीं…

 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने मंगलवार को सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का खुलकर बचाव किया।

पत्रकार जमाल खशोगी की 2018 में हुई बेरहमी से हत्या के सवाल पर ट्रंप भड़क उठे और रिपोर्टर को डांटते हुए कहा कि सऊदी प्रिंस को इस हत्या के बारे में ‘कुछ नहीं पता था’।

ओवल ऑफिस में प्रिंस के पहले अमेरिका दौरे पर ट्रंप ने खशोगी के मामले को पूरी तरह दबाने की कोशिश की।

ट्रंप ने खशोगी को ‘बेहद विवादास्पद व्यक्ति’ बताया और कहा, “उस शख्स को बहुत से लोग पसंद नहीं करते थे। चाहे आपको वो पसंद हो या नहीं, कुछ चीजें हो जाती हैं।”

उन्होंने रिपोर्टर से कहा कि मेहमान को शर्मिंदा करने की जरूरत नहीं है।

सऊदी प्रिंस ने माना ‘बड़ी गलती हुई’

सऊदी क्राउन प्रिंस ने खशोगी की हत्या को ‘दर्दनाक’ और ‘बहुत बड़ी गलती’ बताया है।

उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद थी, लेकिन ट्रंप ने बार-बार जोर दिया कि प्रिंस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। सऊदी सरकार ने हमेशा कहा है कि यह कुछ ‘बेकाबू एजेंटों’ की करतूत थी।

हालांकि, 2021 में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में साफ कहा गया था कि प्रिंस मोहम्मद ने ही खशोगी को मारने या पकड़ने का आदेश दिया था। ट्रंप ने उस रिपोर्ट को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया।

खशोगी की पत्नी ने की अपील

जमाल खशोगी की विधवा हनान इलात्र खशोगी ने कहा कि मेरे पति की हत्या का कोई औचित्य नहीं था। उन्होंने सऊदी प्रिंस से मुलाकात कर माफी मांगने और मुआवजा देने की अपील की। लेकिन व्हाइट हाउस में इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *