Warning: Constant ITSEC_ENCRYPTION_KEY already defined in /home/u476770418/domains/vartha24.com/public_html/wp-config.php on line 10
मां की बीमारी से परेशान बेटे ने गला घोंटकर हत्या की कोशिश, फिर खुद भी फांसी लगा ली... - Vartha 24

मां की बीमारी से परेशान बेटे ने गला घोंटकर हत्या की कोशिश, फिर खुद भी फांसी लगा ली…

केरल के कोल्लम में 35 साल के एक युवक ने अपनी बीमार मां को मारने की कोशिश करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली।

एलामाडु निवासी रंजीत और उसकी 58 वर्षीय मां सुजाता ने कथित तौर पर वित्तीय संकट और बिगड़ती सेहत के कारण एक साथ मरने का फैसला किया।

शुक्रवार को कथित तौर पर दोनों ने नशे की अत्यधिक गोलियां खा लीं, उसके बाद रंजीत ने अपनी मां का शॉल से गला घोंटने की कोशिश की। बाद में उसे लगा कि उसकी मां मर चुकी है, इसलिए उसने खुद को फांसी लगा ली।

होनी को कुछ और मंजूर था। वह खुद तो मर गया, लेकिन उसकी मां की जान बच गई। अगली सुबह जब केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) के अधिकारी बकाया बिजली बिल की जांच करने पहुंचे तो उन्हें महिला की स्थिति दिखी। वह पानी मांग रही थी।

उन्होंने स्थानीय लोगों को बुलाया और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला का इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार उनका कोई अन्य रिश्तेदार नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *