आज गंगा सप्तमी के शुभ अवसर पर इन मुहूर्तों में करें स्नान, दान और पूजा, जानें पूजा विधि और लाभकारी उपाय…

प्रवीण नांगिया (ज्योतिष सलाहकार):

आज के दिन गंगा सप्तमी मनाई जाएगी। गंगा सप्तमी को गंगा पूजन तथा गंगा जयन्ती के नाम से भी जाना जाता है।

हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी मनाई जाती है।

गंगा सप्तमी पर देवी गंगा की पूजा व गंगा स्नान का विधान है।

गंगा सप्तमी के दिन दान-पुण्य व गंगा में स्नान करना अत्यधिक शुभ माना जाता है। पंचांग अनुसार, सुबह 07:51 बजे से सप्तमी तिथि प्रारम्भ, जिसका समापन मई 04, 2025 को सुबह 07:18 बजे तक होगा।

आइए जानते हैं गंगा सप्तमी पर पूजन व स्नान-दान के शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि व उपाय-

आज गंगा सप्तमी पर इन शुभ मुहूर्त में करें स्नान-दान व पूजा

गंगा सप्तमी मध्याह्न मुहूर्त – 10:58 से 13:38

अवधि – 02 घण्टे 40 मिनट्स

अभिजित मुहूर्त 11:52 से 12:45

विजय मुहूर्त 14:31 से 15:25

गोधूलि मुहूर्त 18:56 से 19:18

अमृत काल 10:13 से 11:47

त्रिपुष्कर योग 07:51 से 12:34

चौघड़िया मुहूर्त

  • शुभ – उत्तम 07:19 से 08:58
  • चर – सामान्य 12:18 से 13:58
  • लाभ – उन्नति 13:58 से 15:38
  • अमृत – सर्वोत्तम 15:38 से 17:18
  • लाभ – उन्नति 18:58 से 20:18
  • शुभ – उत्तम 21:38 से 22:58
  • अमृत – सर्वोत्तम 22:58 से 00:18, मई 04
  • चर – सामान्य 00:18 से 01:38, मई 04

पूजा-विधि

1- पनि में गंगाजल मिलाकर स्नान या गंगा स्नान करें

2- गणेश जी को प्रणाम करें

3- सभी देवी-देवताओं का गंगाजल से अभिषेक करें

4- अब चंदन, फल, धूप और पुष्प अर्पित करें

5- मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें व मां गंगा का ध्यान करें

6- श्री गंगा चालीसा का पाठ करें

7- पूरी श्रद्धा के साथ गंगा जी की आरती करें

8- भोग लगाएं

9- अंत में क्षमा प्रार्थना करें

उपाय- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कर्ज से मुक्ति पाने के लिए गंगाजल में काला तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें।

नेगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए गंगाजल में कपूर मिलाकर पूरे घर में छिड़काव करें। पितृ दोष से राहत के लिए गंगा तट पर पितरों के नाम से तर्पण करें। सुख-समृद्धि के लिए अनाज, तिल और वस्त्र किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को दान करें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *