छात्रा को जादू दिखाने के बहाने इमरजेंसी रूम में ले जाकर शिक्षक ने दुष्कर्म का प्रयास किया, जिससे स्कूल में हंगामा मच गया…

यूपी के कानपुर के घाटमपुर में छात्रा को जादू दिखाने के बहाने शिक्षक आपात स्थिति के लिए स्कूल में रिजर्व रखे गए एक कमरे में ले गया।

वहां उसने छात्रा के साथ अश्लीलता और रेप की कोशिश की। पीड़िता के चिल्लाने पर वह उसे छोड़कर भाग निकला। इसी स्कूल में इंटर में पढ़ने वाली छात्रा की बड़ी बहन को मासूम ने जानकारी दी तो अन्य शिक्षकों को घटना पता चली।

इसके बाद स्कूल में बवाल मच गया। स्कूल के स्टाफ ने आरोपी को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

आठ साल की पीड़ित बच्ची की बड़ी बहन इंटर तो भाई हाईस्कूल में पढ़ता है। तीनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। पिता ने बताया कि स्कूल में छुट्टी होने से 10 मिनट पहले अलर्ट बेल बजती है।

शुक्रवार दोपहर 1:40 बजे अलर्ट बेल बजी तो यहां पढ़ाने वाला शिक्षक 19 वर्षीय राज कुशवाहा निवासी बीहूपुर बेटी को जादू दिखाने की बात कह ले गया।

नीचे एक कमरा आपात स्थिति के लिए रिजर्व रखा जाता है। आरोपी ने छात्रा के साथ रेप का प्रयास किया। छात्रा रोनी लगी तो उसने चुप कराकर क्लास में भेज दिया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, पास्को एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

जुट गई भीड़, आरोपी शिक्षक को बाहर निकालने की करने लगी मांग

दुष्कर्म के प्रयास की जानकारी स्कूल के शिक्षकों ने पहले पुलिस को देने के बजाए स्कूल के पदाधिकारियों को दी।

पीड़िता के परिजन और भारी भीड़ जमा हो गई और राज को बाहर निकालने की मांग करने लगी। लोगों का गुस्सा बढ़ रहा था। लोगों का कहना था कि जब बच्चियां स्कूल में सुरक्षित नहीं रहेंगी तो कहां रहेंगी।

पुलिस ने बताया कि राज कुशवाहा दो दिन पहले ही आर्ट पढ़ाने के लिए स्कूल में चयनित किया गया था। इससे पहले वह मौदहा में पढ़ाता था।

उधर, स्कूल से जुड़े लोगों का कहना है कि किसी ने सोचा भी नहीं था कि वह स्कूल के अंदर मासूम बच्ची के साथ ऐसी हरकत करेगा। इस घटना से हर कोई हैरान और परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *