कनाडा पुलिस के शिकंजे में आया बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर, भारत प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू…

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले म मास्टरमाइंड जीशान अख्तर कनाडा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

मंगलवार को मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य जीशान अख्तर को कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया है, जल्दी ही उसको भारत लाने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

मुंबई पुलिस के मुताबिक बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जीशान ने ही सूटर्स को हैंडल किया था और मर्डर की प्लानिंग में शामिल था।

मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक कनाडा से इनपुट मिला है कि जीशान अख्तर कनाडा में मौजूद था, जहां पर कनाडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

जीशान पर 12 अक्तूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में हुई बाबा सिद्दीकी हत्या कांड की साजिश में शामिल होने का आरोप है। इस हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार जीशान अख्तर की तलाश कर रही थी।

कौन है जीशान अख्तर

जीशान अख्तर का असली नाम मोहम्मद यासीन अख्तर है। वह मुख्य रूप से पंजाब के जालांधर का रहने वाला है।

पंजाब पुलिस के मुताबिक जीशान, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के राइट हैंड के रूप में काम करता है। इसका इतिहास अपराधों से भरा हुआ है।

उसके ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी और लूट के कई केस दर्ज हैं। 2022 में पुलिस ने इसे हत्या और डकैती के आरोप में गिरफ्तार भी किया था।

इसी के बाद उसकी पहचान बिश्नोई गैंग के कुछ गुर्गों से हुई थी। यहीं से वह बिश्नोई गैंग में शामिल हो गया था।

आपको बता दें कि पिछले साथ महाराष्ट्र की राजनीति और बॉलीवुड में एक दिग्गज व्यक्तित्व रखने वाले बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे के ऑफिस के बाहर ही कर दी गई थी।

पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया था। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी।

गैंग ने दावा किया था कि उसके निशाने पर सलमान खान था लेकिन बाबा सिद्दीकी उसका करीबी था इसलिए उसे मार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *