जश्न में डूबी भीड़ सड़कों पर नाच-गा रही थी, तभी हमलावर ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं; 12 की दर्दनाक मौत…

मेक्सिको में जश्न मना रही लोगों की भीड़ पर बड़ा हमला हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि बीती रात मेक्सिको के गुआनाजुआटो राज्य में बंदूकधारियों ने इरापुआटो शहर में उत्सव के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि उस वक्त लोग सेंट जॉन द बैपटिस्ट के उत्सव के लिए इकट्ठा हुए थे और सड़कों पर नाच रहे थे, तभी गोलीबारी शुरू हो गई।

इस दौरान लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला और वे चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे। मौके पर मची अफरा-तफरी में कम से कम 20 अन्य लोग घायल भी हो गए हैं। सोशल मीडिया पर घटना का एक भयावह वीडियो भी वायरल हो रहा है।

इरापुआटो के अधिकारी रोडोल्फो गोमेज सर्वेंट्स ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। वहीं 20 अन्य घायल हुए हैं।

वहीं मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने हमले पर दुख जताते हुए कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।police no cross line

गौरतलब है कि मेक्सिको सिटी के उत्तर-पश्चिम में स्थित गुआनजुआटो देश के सबसे हिंसक राज्यों में से एक रहा है। यहां संगठित अपराध समूह इलाके पर नियंत्रण के लिए लगातार ऐसी घटनाएं दोहराते रहते हैं।

इस साल राज्य में अब तक 1,435 लोगों की हत्या हो चुकी है जो किसी भी दूसरे राज्य की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा है। पिछले महीने, गुआनाजुआटो के सैन बार्टोलो डे बेरियोस में कैथोलिक चर्च द्वारा आयोजित एक उत्सव को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में सात लोगों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *