भगदड़ कांड पर तमिलनाडु पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विजय की पार्टी के नेता गिरफ्तार; जानें क्या हैं आरोप…

तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में हुई भगदड़ को लेकर तमिलनाडु पुलिस ने ऐक्शन लेना शुरू कर दिया है।

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस मामले में पुलिस ने अभी विजय की तमिलगा वेत्री कझगम के जिला सचिव मथियाझागन को गिरफ्तार कर लिया है।

करूर में हुई भगदड़ में अभी तक 41 लोगों की जान चली गई है, जबकि 60 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसलिए पुलिस ने विजय की पार्टी के पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए मथियाझागन के ऊपर हत्या, गैर इरादतन हत्या और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद दर्ज की गई एफआईआर में विजय की पार्टी के जिला सचिव को ही मुख्य आरोपी बनाया गया है।

आपको बता दें यह पूरा मामला विजय की पार्टी टीवीके द्वारा आयोजित एक राजनीतिक रैली में भारी भीड़ उमड़ने और उसके बाद मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत के बाद शुरू हुआ।

इंडियन एक्सप्रेस तमिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी की रैली में मची इस भगदड़ के बाद जिला सचिव कथित तौर पर फरार हो गया था। स्थानीय मीडिया के अनुसार, टीवीके नेता को करूर के बाहरी इलाके में गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *