पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की निलंबित छात्र नेता ने पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
खबर है कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी डीपफेक सेमी न्यूड तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। उन्होंने साफ किया है तस्वीर उनकी नहीं हैं।
हालांकि, इस दौरान उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट के अनुसार, राजन्या हलदर ने कोलकाता पुलिस का रुख किया है। उन्होंने पार्टी सदस्यों के बीच उनकी एआई डीपफेक सेमी न्यूड फोटो सर्कुलेट होने की शिकायत दर्ज कराई है।
हलदर को बीते साल पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि पार्टी में कुछ जूनियर्स ने तस्वीरों से छेड़छाड़ की है और अन्य सदस्यों को शेयर कर दिया है।
उनकी फेसबुक पोस्ट के अनुसार, ‘आज मैंने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा दी है।
कई लोग मुझपर यह कहकर आरोप लगा रहे हैं कि सर्कुलेट की जा रही फोटो मेरी है और अब जब फोटो बाहर आ गई है तो मैं अपने पाप छिपाने के लिए ड्रामा कर रही हूं। कानून को अपना काम करने दिया जाए और साबित होने दें कि क्या सही है और क्या गलत।’
रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने शिकायत की है कि वह उनकी मोर्फ की गई तस्वीरों को बनाने वालों को जानती हैं। साथ ही आरोप लगाए हैं कि यह उन्हें बदनाम करने के लिए जानबूझकर किया जा रहा है।
उन्होंने शिकायत की, ‘मैं कुछ संदिग्धों और कुछ लोगों के नाम जो मैंने सुने हैं, बताने के लिए तैयार हूं।’ उन्होंने पुलिस से रिपोर्ट देने की भी अपील की है कि तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है या नहीं।
फेसबुक पोस्ट के अनुसार, ‘यह तस्वीर पूरी तरह से फेक हैं और AI की मदद से मेरी जानकारी या सहमति के बगैर बनाई गई है। इसकी नतीजा यह हो रहा है कि मेरी छवि और राजनीतिक करियर प्रभावित हो रहे हैं। यह कृत्य निजता का उल्लंघन है और IT कानूनों के तहत दंडनीय है।’