NASA यानी नेशनल एयरोनॉटिक्स स्पेस एडमिनिस्ट्रेश की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी हो गई है।
इसके साथ ही अमेरिका से लेकर भारत तक जश्न का माहौल है।
खास बात है कि भले ही विलियम्स धरती से लाखों किमी की दूरी पर थीं, लेकिन वह धरती पर आयोजित महाकुंभ से भी जुड़ी रहीं। उनकी बहन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यह बात बताई है।
एस्ट्रोनॉट विलियम्स की भाभी फाल्गुनी पांड्या ने एनडीटीवी से बातचीत की। उन्होंने बताया कि सुनीता विलियम्स ने ही उन्हें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की तस्वीर भेजी थी।
उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे (सुनीता विलियम्स) से कुंभ जाने के ठीक पहले ही बात की थी। मैंने पूछा कि क्या उन्हें अंतरिक्ष से कुंभ नजर आ रहा है और हां तो वह कैसा लग रहा है। इसके बाद उन्होंने मुझे अंतरिक्ष से एक तस्वीर भेजी।’
भारत आने की है तैयारी
उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि सुनीता विलियम्स जल्द ही भारत की यात्रा करने वाली हैं। उन्होंने चैनल को बताया, ‘हमारे पास एकदम स्पष्ट तारीख नहीं है, लेकिन वह निश्चित रूप से जल्दी भारत आने वाली हैं। मुझे उम्मीद है कि वह इस साल आएंगी।’
सुनीता विलियम्स की वापसी
स्पेसएक्स क्रू-9 ने मिशन को पूरा किया और बुधवार तड़के 03.27 बजे अमेरिका की खाड़ी में फ्लोरिडा के तल्हासी के तट पर स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सुरक्षित रूप से उतरा। इसमें सवार होकर ही विलियम्स 9 महीनों के लंबे समय के बाद धरती पर लौटी हैं।
अपनी वेबसाइट पर एक प्रेस विज्ञप्ति में नासा ने कहा कि उसके अंतरिक्ष यात्री निक हेग, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर और रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव शाम 5:57 बजे पूर्वी समय पर पृथ्वी पर लौट आए।
स्पेसएक्स रिकवरी जहाजों पर सवार टीमों ने अंतरिक्ष यान और उसके चालक दल को वापस निकाल लिया।