ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान पर करारा प्रहार करते हुए कई आतंकी ठिकानों और एयरबेस को तबाह कर दिया।
बड़ी-बड़ी बातें करने वाला पाकिस्तान चंद दिनों में ही घुटनों पर आ गया और भारत के सामने युद्धविराम के लिए गिड़गिड़ाने लगा।
इसकी पुष्टि अब पाकिस्तान के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर इशाक डार ने भी कर दी है और कहा है कि पाकिस्तान ने ही सीजफायर के लिए भारत से रिक्वेस्ट की थी।
इससे पहले, इस्लामाबाद ने स्वीकार किया था कि भारतीय सशस्त्र बलों के हमले के कारण उसके विमान को वास्तव में नुकसान पहुंचा है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि पाकिस्तान के केवल एक विमान को मामूली क्षति हुई है, हालांकि उन्होंने विमान के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।
हालांकि, भारतीय वायुसेना के अधिकारी एयर मार्शल ए.के. भारती, महानिदेशक, वायु संचालन ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के कुछ हाई-टेक लड़ाकू विमानों को मार गिराया।