यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से लगी भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए सेक्स टॉय की तस्करी का खुलासा हुआ है।
पुलिस, कस्टम और एसएसबी ने लखीमपुर के गौरीफंटा थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में कृत्रिम अंग (सेक्स टॉय) बरामद किए हैं।
करीब 2 करोड़ रुपए की कीमत वाले ये सामान एक बोलेरो गाड़ी से पकड़े गए हैं। पुलिस ने सामान के साथ 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। आशंका है कि यह सारा सामान चीन का बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार सारा सामान पुलिस और कस्टम ने एक गांव में पकड़ा है। इस मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए भी हिरासत में लिया गया है।
सीओ पलिया यादवेंद्र कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारत नेपाल सीमा के सूड़ा में एक व्यक्ति के घर में नेपाल से लेकर कुछ सामान पिकअप में लोड हो रहा है।
यह सूचना मिलने के बाद पुलिस, कस्टम और एसएसबी के अधिकारियों ने सूड़ा गांव में छापा मारा और प्रतिबंधित सामान को पकड़ लिया।
पुलिस ने गोदाम की तलाशी ली तो करीब 2100 पैकेट बरामद हुए। पुलिस ने बरामद समान को कब्जे में ले लिया है और पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।
सीओ ने बताया कि पकड़े गए सामान की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। यह समान दिल्ली और देश के अन्य बड़े शहरों में भेजा जाना था।
सीओ ने यह भी बताया कि पकड़े गए आइटम चीन निर्मित हैं और उन्हें तस्करी करके गांव तक लाया गया था। मामले की जांच फिलहाल जारी है।
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तस्करी का मुख्य सरगना फरार हो गया है।
पुलिस उसकी तलाश में जुटी है ताकि अंतरराष्ट्रीय सीमा से होने वाले इस काले धंधे की तह तक पहुंचा जा सके और इससे जुड़े सभी लोगों पर कानून का शिकंजा कसा जा सके।