अमेरिका जाएंगे शशि थरूर, कतर रवाना होंगी सुप्रिया सुले, पाकिस्तान को बेनकाब करने विदेश दौरे पर निकलेंगे सांसद; देखें पूरी सूची…

भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों की पूरी सूची जारी कर दी है, जिनका मकसद पाकिस्तान की आतंकवाद में संलिप्तता को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उजागर करना है।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि ये दल जल्द ही दुनिया के प्रमुख देशों का दौरा करेंगे और भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को लेकर वैश्विक समर्थन जुटाएंगे।

इन देशों में जाएगा शशि थरूर का दल

कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राज्य अमेरिका, गुयाना, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया की यात्रा करेगा।

इस दल में शंभवी चौधरी (एलजेपी), डॉ. सरफराज अहमद (जेएमएम), जीएम हरीश बालयागी (टीडीपी), शशांक मणि त्रिपाठी, तेजस्वी सूर्या, भुवनेश्वर कलिता (सभी BJP से), मिलिंद देवड़ा (शिवसेना) और भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहेंगे।

कहां जाएगी सुप्रिया सुले की अगुवाई में टीम

राकांपा (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले के नेतृत्व में एक अन्य दल मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करेगा।

इस दल में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी सांसद, आप सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी सांसद, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी सांसद, भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर सांसद, टीडीपी सांसद लावु श्री कृष्ण देवरायलु, श्री आनंद शर्मा, वी. मुरलीधरन और सैयद अकबरुद्दीन जैसे नाम शामिल हैं।

यहां देखें प्रतिनिधिमंडल की पूरी लिस्ट

ओवैसी को भी जिम्मा

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे जिसकी अगुवाई बीजेपी के बैजयंत पांडा कर रहे हैं।

यह दल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा करेगा। इस टीम में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, फांगनोन कोन्याक, महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद और पूर्व राजदूत हर्ष शृंगला भी शामिल हैं।

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक और प्रतिनिधिमंडल यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क की यात्रा करेगा।

इस टीम में शिवसेना (उद्धव गुट) की प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस के अमर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार एमजे अकबर और पूर्व राजदूत पंकज सरन को शामिल किया गया है।

जेडीयू के संजय झा की अगुवाई में एक तीसरा प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर जाएगा। जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) के श्रीकांत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली टीम यूएई, डीआर कांगो, लाइबेरिया और सिएरा लियोन का दौरा करेगी।

डीएमके नेता कनिमोझी भी एक अलग प्रतिनिधिमंडल की अगुआई कर रही हैं, जो स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया और रूस की यात्रा पर जाएगा।

ये अभियान भारत की आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और वैश्विक कूटनीतिक पहल का हिस्सा है, जिसका मकसद अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान की भूमिका से अवगत कराना है।

सरकार का कहना है कि सभी दलों की सहभागिता इस अभियान को न सिर्फ अधिक विश्वसनीय बनाएगी, बल्कि यह संदेश भी देगी कि आतंकवाद के मसले पर भारत एकजुट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *