प्रवीण नांगिया (ज्योतिष सलाहकार):
शनि देव जुलाई में मीन राशि में वक्री हो रहे हैं, ऐसे में सावन में शनि और बुध की युति बनेगी, जिससे समसप्तक योग बनेगा। इस योग से जुलाई में कई राशियों को लाभ होगा और शनिदेव की कृपा मिलेगी।
अब 13 जुलाई से शनि वक्री चाल से चलना शुरू करेंगे। शनि का यह गोचर ऐसे समय में हो रहा है, जब सावन और चतुर्मास लगे हैं।
शनि की वक्रीचाल 28 नवंबर तक रहेगी। आपको बता दें कि शनि का समसप्तक योग 30 साल बाद बन रहा है।
आपको बता दें कि सम सप्तम योग तब बनता है जब, दो ग्रह एक दूसरे से 180 डिग्री की दूरी पर या फिर दो ग्रह एक दूसरे के सप्तम भाव में होते हैं, ऐसे में यह योग किन राशियों को लाभ दिलाएगा, यहां पढ़ें
वृषभ राशि वालों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी। आमदनी भी बढ़ेगी, और इनकम के लिए आपके पास कईविकल्प होंगे।
इस समय प्रोपर्टी से भी आपको लाभ के योग बन रहे हैं। इसके अलावा विवाह के योग भी बनते दिख रहे हैं।
कर्क राशि वालों को यह राजयोग अच्छे फल देगा। आपके लिए समय लाभकारी होगा। आपकी कोई डील आपको अच्छा लाभ दे सकती है।
परिवार में मंगलकार्य संपन्न होंगे। ऑफिस में आपकी काबिलियत साबित होगी और तरक्की के चांस बनेंगे। समाज में आपका मान सम्मान होगा।
मीन राशि वालों के लिए यह योग बढ़िया कमाई के मौके लेकर आ रहा है। सावन में भगवान शिव की भी कृपा मिलेगी और करियर चमकेगा।
शनि की साढ़ेसाती से थोड़ी दिक्कत रहेगी लेकिन आपको कुल मिलाकर शनि से इस समय राहत मिलेगी और आर्थिक तौर पर लाभ होने के संकेत दिख रहे हैं।