नवंबर तक शनि ला रहे हैं बड़ा बदलाव, इन राशियों पर पड़ेगा खास असर…

प्रवीण नांगिया (ज्योतिष सलाहकार):

शनि का नक्षत्र परिवर्तन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में हो गया है। आपको बता दें कि शनि 28 अप्रैल, 2025 को उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर गए हैं।

अब वे इस नक्षत्र में 3 अक्टूबर, 2025 तक रहेंगे। शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन कई मायनों में खास रहेगा। इसके बाद शनि का पूर्वाभाद्रपद में गोचर होगा। शनि इस समय गुरु की मीन राशि में हैं।

अब शनि मीन राशि में रहते हुए वक्री होने जा रहे हैं। दृक पंचांग के अनुसार, शनि ग्रह 13 जुलाई, 2025 के दिन लगभग सुबह 09:36 बजे वक्री अवस्था में आएंगे।

शनि नवम्बर 28, 2025 को 09:20 ए एम तक वक्री चाल में गोचर करेंगे। इसके बाद शनि मार्गी हो जाएंगे। इस प्रकार शनि के इन बदलावों को आपकी राशि पर क्या असर होगा। यहां पढ़ें

कर्क राशि राशि वालों के साथ शनि का वक्री होना और नक्षत्र बदलना दोनों अच्छे परिणाम देंगे। इस समय आय बढ़ेंगी और पुराने काम जो अटके थे , वो पूरे होंगे। साथी के साथ जो मनमुटाव होगा, वो दूर होगा और आपकीी लाइफ में पहले से अच्छे धन लाभ के योग बनेंगे।

मीन राशि वालों के लिए शनि की वक्री चाल शुभ साबित होगी। आपकी लाइफ में अच्छे पल आएंगे। माता की हेल्थ सही होगी और जीवन में चल रही परेशानियां कम होने लगेंगी।

बच्चों से जुड़ी कोई गुड न्यूज मिल सकती है। हेल्थ अच्छी रहने वाली है। वहीं आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी।

कुंभ राशि: शनि का वक्री चाल और नक्षत्र में गोचर करना कुंभ राशि के जातकों के लिए अच्छे दिन ला सकता है। आर्थिक तौर पर आप पहले से अच्छे होंगे और मकान या वाहन खरीीदने की सोचेंगे। नौकरीी में आपको अच्छीी पॉजिशन मिलेगी और आपके लिए नए रास्ते खुलेंगे।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *