Satna News : महाविद्यालय ताला मे मतदाता जागरूकता पर व्याख्यान माला का आयोजन

अभिषेक निगम, अमरपाटन
Satna News : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन मे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय ताला में मतदाता जागरूकता विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत निर्वाचन आयोग के मास्टर ट्रेनर एवं उच्च शिक्षा के प्रशासक प्राध्यापक डॉक्टर अनुराग वर्द्धन पाण्डेय रहे।

Satna News : Lecture series on voter awareness organized in College Tala

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ स्वाति शुक्ला ने किया। समाज सेवी रामशंकर द्विवेदी और शैलेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि रहे। मुख्य वक्ता डॉ अनुराग वर्द्धन ने अपने विस्तृत उदबोधन में राज्य की उत्पत्ति, शासन प्रणालियों के जिक्र करते हुए मतदाता जागरूकता को समझाया।

उन्होंने विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश मे मतदान के महत्व को विद्यार्थियों को बताया। साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने के ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रक्रिया को विस्तार से बताया। प्राचार्य डॉ स्वाति शुक्ला ने मतदाता जागरूकता के सामाजिक पक्ष का विश्लेषण किया।

कार्यक्रम में डॉ वीरेन्द्र तिवारी, डॉ अश्विनी पाण्डेय, डॉ बाला प्रसाद मिश्रा, डॉ विनोद पंकज मिश्रा, डॉ कुँवर प्रताप सिंह, अजय ताम्रकार, डॉ अभिषेक तिवारी, डॉ गजेंद्र सिंह, कृष्णकुमार वर्मा, दीपिका त्रिपाठी, डॉ विनीत सोहगौरा, डॉ संतोष कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार शर्मा, सुशील कुमार प्रजापति, रामकुमार कुशवाहा आदि ने विद्यार्थियों संग सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *