“PM मोदी बेहद सख्त नेगोशिएटर, मेरा उनसे कोई मुकाबला नहीं” – ट्रंप ने की जमकर तारीफ…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत में अच्छा काम कर रहे हैं। इस दौरान ट्रंप ने मोदी को महान नेता भी बताया। इस दौरान प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरी तुलना में कहीं अधिक सख्त नेगोशिएटर हैं। उनमें और मुझमें कोई मुकाबला नहीं है। वह मुझसे कहीं अधिक बेहतर हैं।”

आपको बता दें कि ट्रंप ने यह बयान गुरुवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया।

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें गले लगा लिया।

उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि मोदी एक बेहतर और कड़े वार्ताकार हैं। लेकिन, इसके बावजूद ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत को वह उच्च टैरिफ से बचने नहीं देंगे।

भारत और अमेरिका के बीच 50 अरब डॉलर का व्यापार घाटा है, जिसमें भारत का पक्ष भारी है। 2023 में भारत-अमेरिका माल और सेवाओं का व्यापार लगभग 190.1 अरब डॉलर रहा।

भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, अमेरिका के निर्यातों का मूल्य करीब 70 अरब डॉलर था, जबकि भारत से आयात 120 अरब डॉलर का था।

ट्रंप ने यह भी कहा कि वह 2008 के मुंबई हमलों के एक साजिशकर्ता ताहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण का समर्थन करेंगे, जो अभी अमेरिका में बंद है।

ट्रंप ने कहा, “वह भारत लौटने जा रहा है ताकि उसे कानून का सामना करना पड़े।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *