हस्तरेखा शास्त्र: हाथ की छोटी उंगली खोल सकती है जीवन के कई रहस्य…

प्रवीण नांगिया (ज्योतिष सलाहकार):

राशिफल की तरह हस्तरेखा शास्त्र की मदद से व्यक्ति अपने भाग्य व जीवन के बारे में कई जानकारियां प्राप्त कर सकता है।

हस्तरेखा विद्या के अनुसार, हाथ पर मौजूद रेखाओं, उंगलियों की बनावट व आकार की मदद से जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे प्रेम, सेहत, व्यापार, धन आदि के बारे में जाना जा सकता है।

हाथ की छोटी उंगली व्यक्ति की बातचीत करने की स्किल, बुद्धि व कुशलता से संबंध रखती है।

हाथ की छोटी उंगली बताएगी जीवन के कई राज

बुध पर्वत: छोटी उंगली के नीचे का हिस्सा बुध पर्वत के नाम से जाना जाता है। बुध पर्वत पर मौजूद रेखाएं दिखने में क्लियर व गहरी हों तो व्यक्ति को बिजनेस या नौकरी में तरक्की मिलती है।

ऐसा इंसान बुद्धिमान और बातचीत में माहिर माना जाता है। इस पर्वत पर कटी-फटी या उलझी हुई रेखाएं हो तो करियर में संघर्ष का संकेत मिलता है।

दूरी से पता लगाएं: आपकी रिंग फिंगर और छोटी उंगली के बीच की दूरी से पता लगा सकते हैं कि आप दूसरों पर निर्भर रहते हैं या फिर आप आत्मनिर्भर हैं। अनामिका उंगली व छोटी उंगली के बीच दूरी होने पर व्यक्ति आत्मनिर्भर व स्वतंत्र विचारों वाला माना जाता है।

साथ ही ऐसा व्यक्ति अपनी मेहनत से सफलता पाने में विश्वास रखता है। वहीं अगर दोनों उंगलियों के बीच दूरी न हो और आपस में जुड़ी हुई हों तो ऐसे लोग दूसरों पर निर्भर रहते हैं। साथ ही सोशल तौर पर लोगों से जुड़ने में उन्हें झिझक महसूस होती है।

उंगली का आकार: अगर आपके हाथ की छोटी उंगली टेढ़ी या फिर थोड़ी सी झुकी हुई हो तो ऐसे व्यक्तियों को फिलिंग्स शेयर या बातचीत करने में दिक्कतें आ सकते हैं।

वहीं, अगर आपकी छोटी उंगली की बनावट सीधी हो तो यह कॉन्फिडेंस को दर्शाता है। ऐसे लोग बिजनेस व नौकरी दोनों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

जिन व्यक्तियों की उंगली आकार में पतली और लंबी होती है, वे चालाकी, कुशलता व बुद्धिमत्ता के माध्यम से दूसरों से आगे निकलने में माहिर होते हैं।

वहीं, अगर आपकी छोटी उंगली की ऊंचाई कम हो और मोटी हो तो ऐसे व्यक्ति व्यावहारिक होते हैं। कभी-कभी स्वार्थी भी लग सकते हैं।

अनामिका उंगली व चोटी उंगली के बीच लंबाई: अगर आपकी छोटी उंगली अनामिका उंगली यानी रिंग फिंगर के बराबर है या नॉर्मल से ज्यादा लंबी है तो ऐसा व्यक्ति बातचीत करने में काफी कुशल माना जाता है। ऐसे लोग अक्सर अपनी बातों से लोगों का दिल दिल जीत लेते हैं व उन पर गहरा प्रभाव छोड़ जाते हैं।

अगर आपकी भी छोटी उंगली रिंग फिंगर से बड़ी है और आप अपनी बातों से सभी का दिल जीत लेते हैं तो आपको करियर तौर पर पब्लिक रिलेशन या पॉलिटिक्स के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि ऐसे लोग कम्युनिकेशन फील्ड में काफी बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *