अमेरिका की पूर्व राजदूत और रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की जवाबी कार्रवाई का मजबूती से समर्थन किया है।
उन्होंने दो टूक कहा कि जब आतंकियों ने भारतीय नागरिकों की जान ली, तो भारत को पूरी तरह हक है कि वो जवाबी कार्रवाई करे और खुद का बचाव करे।
पाकिस्तान पर सीधा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह खुद को पीड़ित बताने का नाटक नहीं कर सकता।
निक्की हेली ने साफ किया कि कोई भी देश, चाहे वह कोई भी हो, अगर आतंकवाद का समर्थन करता है तो उसे छूट नहीं दी जा सकती।
गौरतलब है कि विश्व के तमाम बड़े नेताओं ने भारत के ऐक्शन की तारीफ करते हुए इसे आंतक पर करारा वार बताया है।
दुनियाभर के नेताओं के बयान को भारत के लिए कूटनीतिक ताकत के तौर पर देखा जा रहा है।