पाक ने 227 लोगों की परवाह नहीं की, फिर वायुसेना बनी संकट का हल; जानिए Indigo फ्लाइट को कैसे बचाया गया?…

 भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि पाकिस्तान ने खराब मौसम की चपेट में आए Indigo की फ्लाइट को अपने एयरस्पेस में लाने की इजाजत नहीं दी।

वायुसेना ने बताया कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में टर्बुलेंस आने के बाद पाकिस्तान से मदद का अनुरोध किया गया।

हालांकि पाकिस्तान ने यात्रियों की जान की कोई परवाह नहीं की। बता दें कि उस वक्त फ्लाइट में 200 से ज्यादा लोग सवार थे।

वायुसेना ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा मदद के लिए मना करने के बाद भारतीय वायुसेना ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग में मदद की।

इससे पहले बुधवार शाम को इंडिगो की यह फ्लाइट जब खराब मौसम का सामना कर रही थी, तब भारत ने इसे सुरक्षित रखने के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की इजाजत मांगी लेकिन पाकिस्तान ने अनुरोध नहीं माना।

फ्लाइट पठानकोट के पास भीषण तूफान और ओलावृष्टि की चपेट में आ गया और इसके बाद इसमें जबरदस्त टर्बुलेंस होने लगा। वहीं इस दौरान फ्लाइट में बैठे लोगों के बीच खलबली मच गई।

इंडियन एयरफोर्स के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सिविल एविएशन अथॉरिटीज ने 23 मई को एक NOTAM जारी कर कहा कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र भारत में पंजीकृत विमानों और भारतीय एयरलाइंस या ऑपरेटरों द्वारा संचालित और स्वामित्व वाले विमानों के लिए उपलब्ध नहीं है।

इसके बाद वायुसेना ने नियंत्रण वेक्टर और ग्राउंडस्पीड रीडआउट देकर फ्लाइट को श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारने में सहायता की थी।

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बाद भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था।

वहीं पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपनी हवाई सीमा बंद कर दी थी। इस बीच दोनों देशों ने इन प्रतिबंधों को अगले महीने तक के लिए बढ़ा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *