भारत युद्ध नहीं शांति का पक्षधर: NSA डोवाल ने पाकिस्तान सीजफायर मुद्दे पर चीन से की सीधी बात…

पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बाद एनएसए अजीत डोवाल ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत की है।

बातचीत के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोवाल ने इस बात पर जोर दिया की पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकियों पर भारत की कार्रवाई अनिवार्य थी।

हालांकि युद्ध भारत की पसंद नहीं है। डोवाल की बात पर यी ने भी इस बात पर सहमति जताई की चीन भी सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है इसके साथ ही उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा भी की।

उन्होंने कहा कि एशिया में शांति स्थापित करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच शांति रहना जरूरी है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने कहा, “पहलगाम आतंकवादी हमले में निर्दोष भारतीयों को मारा गया। इसके बाद आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई अनिवार्य थी।

युद्ध कभी भी भारत की पसंद नहीं रहा.. और भारत यह मानता है कि युद्ध किसी के भी हित में नहीं है। भारत इस युद्धविराम के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द से जल्द क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए तत्पर है।”

वहीं दूसरी तरफ चीनी विदेश मंत्री ने कहा, “चीन पहलगाम आतंकी हमले समेत आतंकवाद से सभी रूपों का विरोध करता है। वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय स्थिति अशांत और आपस में जुड़ी हुई है। एशियाई क्षेत्र में शांति और स्थिरता बड़ी मुश्किल से हासिल की गई है। हमें इसे बचाकर रखना चाहिए। भारत और पाकिस्तान दोनों पड़ोसी हैं.. और दोनों ही चीन के पड़ोसी हैं। ऐसे में हमें अलग नहीं किया जा सकता है।”

इसके साथ ही वांग यी ने दोनों देशों से इस मुद्दे को कूटनीति के जरिए सुलझाने का आग्रह किया।डोवाल के बयान की तारीफ करते हुए यी ने कहा, “चीन आपकी इस बात की सराहना करता है कि युद्ध भारत की पसंद नहीं है और ईमानदारी से उम्मीद करता है कि भारत और पाकिस्तान शांति से रहेंगे और किसी भी तरह की परिस्थितियों को बातचीत और परामर्श के जरिए संभालेंगे।”

आपको बता दें कि पाकिस्तान के साथ जारी हल्की लड़ाई की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले के बाद हो गई थी। इस हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 28 नागरिकों को बेरहमी से मार दिया था। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करते हुए पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था।

इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के ऊपर रॉकेट्स और ड्रोन्स के जरिए हमला किया। इसका जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान के तमाम शहरों के डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान बौखला गया और उसने रिहायशी इलाकों के ऊपर हमला करना शुरू कर दिया। भारत की तरफ से भी इस हमले का माकूल जवाब दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *