अब सामने आया ट्रंप का असली रूप, बोले- इन दो जगहों से फ्री जाने चाहिए अमेरिकी जहाज…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अमेरिकी हितों को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी मांग की है।

दुनिया के मशहूर व्यापारियों में शुमार ट्रंप ने कहा है कि स्वेज और पनामा नहर से अमेरिकी व्यापारिक और मिलिट्री जहाजों को फ्री आवागमन की सुविधा दी जानी चाहिए।

इससे पहले भी ट्रंप कई बार पनामा नहर को अमेरिकी आधिपत्य में लाने की वकालत कर चुके हैं।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रंप ने लिखा, “अमेरिकी जहाजों, सैन्य और व्यापारिक दोनों को ही पनामा और स्वेज नहरों से निशुल्क आवागमन की सुविधा दी जानी चाहिए क्योंकि हमारे यानी संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के बिना यह नहरें अस्तित्व में नहीं होती।”

पनामा नहर को लेकर ट्रंप का नजरिया उनके राष्ट्रपति बनने से पहले से ही जाहिर होता रहा है। उन्होंने बार-बार इस बात को दोहराया है कि वह नहर को अमेरिकी आधिपत्य में वापस लाना चाहते हैं।

राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने से पहले भी उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह पनामा नहर पर आधिपत्य वापस पाने के लिए आर्थिक या सैन्य बल का उपयोग करने से इनकार नहीं करेंगे।

पनामा को वापस लेने का दावा करने वाले ट्रंप ने पनामा पर आरोप लगाया था कि हमने इस नहर को पनामा देश को दिया था लेकिन फिलहाल इसे चीन चला रहा है। हमने इसे चीनी कंपनी या फिर चीन को नहीं दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *