ब्रिटेन में अब मतदान की उम्र को 18 वर्ष से घटाकर 16 वर्ष कर दिया जाएगा।
ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि इस फैसले से ज्यादा से ज्यादा लोगों को ब्रिटेन के लोकतंत्र में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस ऐलान के बाद दुनियाभर में वोटर्स की उम्र को लेकर नई बहस छिड़ गई है।
ब्रिटेन की सरकार ने गुरुवार को बड़ी घोषणा की है। यहां मतदान की उम्र को 18 साल से घटाकर 16 साल करने का निर्णय लिया गया है।
ब्रिटेन में 2029 में होने वाले अगले आम चुनाव से पहले यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया है।
इससे पहले पिछले साल हुए चुनावों में लेबर पार्टी ने अपने घोषणापत्र में वोटिंग की उम्र को घटाने का वादा किया था। ब्रिटेन के इस फैसले से पूरी दुनिया में मतदाताओं की उम्र को लेकर नई बहस छिड़ गई है।
ब्रिटिश सरकार ने इसे देश के लोकतंत्र में सबसे बड़े बदलावों में से एक बताया है। सरकार इस फैसले को लागू करने के लिए बड़े पैमाने पर वोटर आईडी कार्ड बनवाने की प्रकिया भी शुरू करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि योग्य मतदाता मतदान करने से न चूकें।
इससे पहले यूके में 1969 में वोट देने की उम्र को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया था, जिसके लगभग 6 दशक बाद यह बदलाव किया गया है।
ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार का तर्क है कि इसे और घटाकर 16 वर्ष करने से कई बाधाएं दूर होंगी और यह सुनिश्चित होगा कि अधिक लोगों को ब्रिटेन के लोकतंत्र में शामिल होने का अवसर मिले।
इस दौरान प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने उन कानूनों का हवाला दिया है जो युवा नागरिकों को 16 साल की उम्र में नौकरी करने की अनुमति देते हैं।
उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहा, “काम पर जाने के लिए यह उम्र पर्याप्त है, वे टैक्स भी चुकाते हैं तो मुझे लगता है कि अगर आप टैक्स चुकाते हैं, तो आपको यह चुनने का अवसर मिलना चाहिए कि आप अपना पैसा किस पर खर्च करना चाहते हैं।”
भारत में कब हुए थे बदलाव?
भारत में संविधान (इकसठवां संशोधन) अधिनियम, 1988 के तहत मतदान की आयु को 21 साल से घटाकर 18 साल कर दिया गया था। इसके लिए संविधान के अनुच्छेद 326 में संशोधन किया गया था।
यह अनुच्छेद बिहार चुनाव को लेकर चर्चा में है। बिहार में चुनाव आयोग बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट का रिवीजन करवा रही है। हालांकि मतदान की उम्र कम करने को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है।
अन्य देशों में क्या स्थिति?
मौजूदा समय में यूरोप में ऑस्ट्रिया, ब्राजील और दक्षिण अमेरिका उन कुछ बड़े देशों में से हैं जो 16 साल की उम्र से मतदान की इजाजत देते हैं।
गौरतलब है कि 20वीं सदी के मध्य में दुनिया भर में मतदान की आयु अधिकतर 21 साल थी। धीरे-धीरे अधिकांश देशों में यह आयु घटकर 18 साल कर दी गई।