“दूसरे राजनीतिक विकल्पों की तलाश नहीं” – कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर शशि थरूर ने दी सफाई…

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उन रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि वह केरल कांग्रेस बैठक से पहले अन्य राजनीतिक विकल्पों की तलाश कर रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर थरूर ने द इंडियन एक्सप्रेस पर बेबुनियाद और गैरजिम्मेदाराना रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया था। शशि थरूर ने कहा, ‘मेरा बयान साधारण था।

मैंने कहा कि मेरे पास साहित्यिक गतिविधियों में समय बिताने के कई विकल्प हैं। मगर, उससे एक ऐसी अंग्रेजी हेडलाइन बनाई गई जिसमें यह दिखाया कि मैं अन्य राजनीतिक विकल्पों की तलाश कर रहा हूं।’

शशि थरूर ने आगे कहा, ‘हमेशा की तरह, बाकी मीडिया ने हेडलाइन एक तरह से कॉपी की। राजनीतिक वर्ग भी मीडिया में प्रतिक्रियाएं देने लगा और मुझे इस गड़बड़ी से निपटना पड़ा!’

उन्होंने कहा कि एक फर्जी खबर चलाई, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने कांग्रेस की केरल यूनिट में एक नेता की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया था।

यह खबर दूसरे मीडिया आउटलेट्स और चैनलों की ओर से भी प्रसारित की गई। कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘जब मैंने मीडिया आउटलेट से पॉडकास्ट का वीडियो चेक करने के लिए कहा, जहां से उन्होंने उनका बयान लिया था, तो पाया गया कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही थी। इसके बाद अखबार ने सुधार नोटिस प्रकाशित किया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।’

पीयूष गोयल के साथ शेयर की थी फोटो

गौरतलब है कि शशि थरूर ने बीते मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ सेल्फी पोस्ट की थी।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से रुकी हुई भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (FTA) वार्ता की फिर से बहाली स्वागत योग्य है। उन्होंने सोमवार को एक कार्यक्रम में हुई इस मुलाकात को लेकर एक्स पर पोस्ट किया, ‘वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ बातचीत करना अच्छा लगा।’

लोकसभा सदस्य ने यह पोस्ट उस वक्त किया जब अखबार में उनके एक हालिया लेख पर विवाद पैदा हो गया था।

भाजपा ने भी दावा कर दिया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में गांधी परिवार के उम्मीदवार रहे मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ चुनाव लड़ने के बाद थरूर को हाशिए पर जाना ही था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *