जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पर तीखा हमला बोला है।
इमरान खान ने आरोप लगाया है कि उन्हें जेल में आतंकवादियों से भी बदतर स्थिति में रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर जेल में उनके साथ कुछ भी होता है तो इसके लिए पूरी जिम्मेदारी आसिम मुनीर की होगी।
पूर्व पीएम ने कहा, “हाल के दिनों में जेल में मेरे साथ किया जाने वाला बर्ताव और भी कठोर हो गया है। यही हाल मेरी पत्नी बुशरा बीबी का भी है। उनकी कोठरी से टेलीविजन तक हटा दिया गया है। हमारे सभी मौलिक और कानूनी अधिकार छीन लिए गए हैं।”
उन्होंने दावा किया कि एक हत्या के दोषी सैन्य अधिकारी को जेल में वीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं, जबकि उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। इमरान खान ने कहा, “मैंने कभी जुल्म के आगे सर नहीं झुकाया और न कभी झुकाऊंगा।”
मुझे कुछ हुआ तो मुनीर जिम्मेदार
इमरान खान ने दावा किया कि जेल के अंदर एक कर्नल और जेल अधीक्षक सीधे सेना प्रमुख के आदेश पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से कहा, “अगर जेल में मेरे साथ कुछ होता है तो पार्टी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आसिम मुनीर को जवाबदेह ठहराया जाए।”
बुशरा बीबी को निशाना बनाकर मुझ पर दबाव बना रहे
इमरान खान ने आरोप लगाया कि आसिम मुनीर तब से उनके खिलाफ निजी बदले की भावना से काम कर रहे हैं जब उन्होंने अपने कार्यकाल में उन्हें ISI प्रमुख के पद से हटा दिया था।
उन्होंने बताया कि हटाए जाने के बाद मुनीर ने जुल्फी बुखारी के जरिए बुशरा बीबी से मिलने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।
इमरान ने कहा, “उस दिन के बाद से आसिम मुनीर ने इसे निजी दुश्मनी बना लिया है और अब बुशरा बीबी को निशाना बनाकर मुझे मानसिक रूप से तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”
आपको बता दें कि इमरान खान पिछले करीब दो वर्षों से जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी अल-कादिर ट्रस्ट केस में 14 साल की सजा सुनाई गई है।
इमरान खान पहले भी कई बार आरोप लगा चुके हैं कि उनकी और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी एक राजनीतिक साजिश है, जिसका मकसद उन्हें दबाना है।