डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के खिलाफ 20 से ज्यादा अमेरिकी राज्यों ने दायर किया मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला…

डोनाल्ड ट्रंप अपने ही देश में घिरते नजर आ रहे हैं।

अमेरिका के 20 से ज्यादा राज्यों ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पर मुकदमा ठोक दिया है। इस स्कूलों के मुताबिक स्कूल के बाद और समर प्रोग्राम्स समेत विभिन्न कार्यों के लिए मिलने वाली अरबों डॉलर की रकम रोक दी है।

कांग्रेस ने कांग्रेस ने कम आय वाले परिवारों की पढ़ाई में मदद, आगे बढ़ने आदि के लिए यह रकम तय की थी। लेकिन ट्रंप प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी।

अब इसको लेकर राज्यों में काफी ज्यादा नाराजगी है। सिर्फ इतना ही नहीं, ट्रंप प्रशासन ने सामुदायिक शिक्षण केंद्रों के लिए दी जाने वाले पैसे भी रोक दिए हैं।

क्या है मामला
यह रकम रोकी क्यों गई है इस पर ट्रंप प्रशासन ने अपना पक्ष रखा है। ट्रंप प्रशासन यह तय करना चाहता है कि जिन संस्थाओं को पैसे दिए जा रहे हैं वह ट्रंप की नीतियों के मुताबिक काम कर रहे हैं या नहीं। उधर रकम रोक दिए जाने से कई स्कूलों के सामने संकट खड़ा हो गया है।

ईस्ट प्रोविडेंस के बॉयज एंड गर्ल्स क्लब के मुताबिक रोड आइलैंड राज्य ने अपने स्तर पर समर प्रोग्राम्स जारी रखने के लिए धन मुहैया कराया है।

लेकिन सर्दी में स्कूल के बाद चलने वाले कार्यक्रमों को लेकर चिंता बनी हुई है। बॉयज एंड गर्ल्स क्लब ऑफ अमेरिका की सारा ल्यूटजिंगर ने कहाकि अगर ट्रंप प्रशासन अगले तीन से पांच हफ्तों में पैसे जारी नहीं करता तो तो देश के करीब 926 क्लबों में से कई बंद हो सकते हैं।

ट्रंप की पार्टी को भी नहीं बख्शा
हैरानी की बात यह है कि ट्रंप प्रशासन ने यह फैसला लेते वक्त डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी का भी ख्याल नहीं किया। बता दें कि जिन स्कूलों के पैसे रोके गए हैं, उनमें से अधिकतर रिपब्लिकल पार्टी के नेताओं वाले क्षेत्र हैं।

एक विश्लेषण के अनुसार, चार फ्रीज किए गए अनुदान कार्यक्रमों से सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले 100 स्कूल जिलों में से 91 रिपब्लिकन जिलों में हैं। इन टॉप 100 स्कूल जिलों में से आधे चार राज्यों में हैं। यह राज्य हैं, कैलिफोर्निया, वेस्ट वर्जिनिया, फ्लोरिडा और जॉर्जिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *