किस्मत पर लोगों का बहुत भरोसा इसीलिए होता है, क्योंकि वह कभी भी चमक सकती है। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में दो दोस्तों के साथ हुआ। 20 दिन पहले ही ली गई खदान में उन्हें इस साल का सबसे बड़ा हीरा मिल गया है।
पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि बाजार में जेम्स क्वालिटी के हीरे की अच्छी मांग है। इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा। अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है।
सतीश खटीक और साजिद मोहम्मद को 15.34 कैरेट का यह हीरा कृष्णा कल्याणपुर खदान में मिला है। इसे मंगलवार को हीरा कार्यालय में जमा कराया गया।
साजिद ने बताया कि उसके पिता नफीस औरदादा मोहम्मद हबीब कई दशक तक कोशिश करते रहे, लेकिन कोई बड़ा हीरा हाथ नहीं लगा।
सतीश की दो बहनें हैं, पिता मुन्ना खटीक सामान्य व्यवसाय करते हैं। बहनों की शादी के लिए उसे पैसों की सख्त जरूरत थी। हीरा मिलने से अब वह आसानी से उनकी शादी कर सकेगा। साजिद की भी दो बहनें हैं। वह भी परिवार की मदद करना चाहता है।