भारत-पाक तनाव के बीच खालिस्तानी पन्नू का नया दावा, गुरुद्वारे पर ड्रोन हमले की बात कही…

भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच एक ‘जंग’ सोशल मीडिया पर भी लड़ी जा रही है।

पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया के जरिए फर्जी खबरें फैलाने में कोई कसर हनीं छोड़ रहे हैं। कोई खेत में लगी आग को पाकिस्तान का हमला बता रहा है तो कोई वीडियो गेम को ही अटैक बताए दे रहा है।

इसी बीच खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है।

उसने फर्जी वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान स्थित गुरु नानक देव जी के जन्म स्थान ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन अटैक कर दिया। पीआईबी फैक्टचेक ने इन दावों को फर्जी करार दिया है।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में पन्नू कहता है, आज नरेंद्र मोदी की हिंदुस्तान हुकूमत ने जन्म स्थान ननकाना साहिब पर ड्रोन से हमले की कोशिश के साथ ही गुरुनानक का नाम लेने वाले सिक्खों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है।

खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस का हेड पन्नू इस तरह के फर्जी दावे करके सिक्खों को भड़काने की नाकाम कोशिश कर रहा है। उसकी सच्चाई सोशल मीडिया पर भी सबके सामने आ गई है।

पन्नू पहले भी भारत के खिलाफ जहर उगलने और झूठे दावे करने में पीछे नहीं रहा है। ऐसे में उसकी विश्वसनीयता पहले ही खत्म हो गई है।

कनाडा में भी सरकार बदलने के बाद खालिस्तानियों की दाल नहीं गल पा रही है। ऐसे में वे पाकिस्तान के भरोसे अलगाववाद की आग को हवा देना चाहते हैं।

एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि पाकिस्तान के हमले के बाद हिमालयी क्षेत्र में तीन लड़ाकू विमान मार गिराए गए।

पीआईबी ने स्पष्ट किया है कि यह पुरानी तस्वीर है।

2016 में वायुसेना के एक विमान क्रैश हो गया था। उसी की तस्वीर साझा करके उलटे-सीधे दावे किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *