छत्तीसगढ़; धमतरी: पीएम आवास में बने रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना: कविंद्र जैन। जिले में बन रहे रिकॉर्ड 60 हजार से अधिक ग्रामीण पीएम आवास… एक छोटी पहल से बड़े पैमाने में वर्षा जल संचय किया जा सकता है…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- केंद्र और राज्य की सरकार के सामूहिक प्रयासों से इन दिनों बहुत बड़ी तादाद में ग्रामीण पीएम आवास निर्माणाधीन है। अकेले धमतरी जिले की ही बात करें तो लगभग 60 हज़ार पीएम आवास का निर्माण अलग अलग गांवों में हो रहा है।

पीएम आवास के चलते भवन निर्माण कार्य से जुड़े व्यापार और सेवाओं में बड़ी तेजी आई है। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तथा लंबे समय से जल संरक्षण और जल संवर्धन के अभियान से जुड़े कविंद्र जैन ने प्रशासन तथा हितग्राहियों से अपील की है कि धमतरी जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह कार्ययोजना बनाई जाए।

जिले में निर्माणाधीन सभी 60 हज़ार मकानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना बनाई जाये। 60 हज़ार मकानों में एक साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनने से लगभग 2 करोड़ वर्गफीट रूफ वाटर को संरक्षित किया जा सकेगा।

हमारे जिले में वर्षा का जो औसत है उस हिसाब से प्रति एक हजार वर्गफीट की छत में लगभग 67 हजार लीटर जल का संचयन होता है। इस प्रकार वर्ष भर में 125 करोड़ लीटर वर्षा जल का रिचार्ज जिले में संभव हो सकेगा जो कि जल संवर्धन के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम होगा। 

श्री जैन ने आगे बताया कि एक छोटी संरचना जिसमें पिट के माध्यम से छत का पूरा पानी भूमि में औसतन 20–25 फीट का बोर खनन कर प्रवाहित किये जाने से महज कुछ हजार के ही खर्च में हितग्राहियों को साल भर उपयोग के लिए पानी मिलेगा।

गर्मियों में बोर या हैंडपंप सूखने की समस्या समाप्त या न्यून हो जायेगी और हमारी आने वाली पीढ़ी को जलसंकट की त्रासदी से बहुत हद तक निजात दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को हितग्राहियों से बात करके यह संरचना न्यूनतम लागत में बनाई जा सके इसका प्रयास करना चाहिए।

इसकी वित्तीय व्यवस्था के लिए सीएसआर फंड भी एक जरिया हो सकता है। इस दिशा में व्यापक योजना बना कर धमतरी जिले से ही इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *