डोनाल्ड ट्रंप के करीबी काश पटेल को बड़ा झटका, ATF के कार्यवाहक निदेशक पद से हटाए गए…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास माने-जाने वाले एफबीआई चीफ काश पटेल को ट्रंप प्रशासन की तरफ से झटका लगा है।

पटेल को एटीएफ ब्यूरो (एल्कोहल, तंबाकू, हथियार और विस्फोटक) के कार्यवाहक निदेशक के पद से हटा दिया गया है।

इस खबर के आने के पहले काश पटेल न्याय विभाग के दो शीर्ष पदों पर कार्यरत थे। उन्होंने एफबीआई के निदेशक का पदभार ग्रहण करने के बाद 24 फरवरी को एटीएफ का नेतृत्व करने की शपथ ली थी।

तभी से वह इस विभाग के कामकाज को संभाल रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक पटेल की जगह इस पद पर अमेरिकी सेना के सचिव ड्रिस्कॉल को नियुक्त किया गया है।

काश पटेल को पदमुक्त करने की खबर को अभी तक न्याय विभाग द्वारा सार्वजनिक रूप से घोषित नहीं किया गया है। बुधवार की दोपहर को भी पटेल एजेंसी की वेबसाइट पर कार्यवाहक निदेशक के तौर पर बने हुए थे।

इसके अलावा 7 अप्रैल को जारी की गई एक प्रेस रिलीज में भी उन्हें ही कार्यवाहक निदेशक के रूप में संबोधित किया गया था।

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले के एक जानकार व्यक्ति ने बताया कि एजेंसी के लोगों को बुधवार को इस बदलाव की जानकारी दी गई।

एक रक्षा अधिकारी के अनुसार, ड्रिस्कॉल सेना के सचिव पद पर बने रहते हुए एफटीए के प्रभार को अतिरिक्त रूप से संभालेंगे।

आपको बता दें कि अमेरिका में ऐतिहासिक रूप से सैन्य और घरेलू कानूनी एजेंसीयों के बीच में नेतृत्व के स्तर पर दूरी रखने का प्रयास किया जाता है। अमेरिकी सैनिकों को भी अमेरिकी जमीन पर होने वाले कानूनी प्रवर्तन में भाग लेने की अनुमति नहीं है। हालांकि वह दक्षिणी सीमा को सुरक्षित करने में मदद करने के लिए कस्टम और सीमा सुरक्षा बलों को सहायता और खुफिया जानकारी देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *