काश पटेल ने आते ही एलन मस्क से मोल लिया विवाद! FBI अधिकारियों को दिए ये निर्देश…

FBI यानी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के चीफ काश पटेल और DOGE संभाल रहे एलन मस्क में ठनती नजर आ रही है।

खबर है कि हाल ही में पटेल ने FBI कर्मियों से मस्क के ई-मेल का जवाब ‘फिलहाल’ नहीं देने के लिए कहा है। हाल ही में मस्क ने संघीय कर्मचारियों के भेजे ई-मेल में उनके काम का लेखा-जोखा मांगा था।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क को DOGE के जरिए सरकार के खर्चों पर लगाम लगाने का काम सौंपा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटेल ने स्टाफ से कहा है, ‘FBI कर्मियों को OPM से हो सकता है कि एक मेल मिला हो, जिसमें जानकारी मांगी गई है।

हमारी सभी समीक्षा प्रक्रियाओं का काम निदेशक के कार्यालय के जरिए किया जाता है। हम FBI प्रक्रियाओं के तहत समीक्षा करेंगे। जब भी आगे जानकारी की जरूरत होगी, हम संपर्क करेंगे। फिलहाल, अपने सभी जवाब अभी रोक दें।’

मस्क का मेल

अमेरिका में हजारों संघीय कर्मचारियों को यह बताने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है कि उन्होंने पिछले सप्ताह क्या काम किया।

मस्क ने शनिवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। मस्क ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देशों के अनुरूप, सभी संघीय कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल भेजा जाएगा जिसमें उनसे यह समझाने का अनुरोध किया जाएगा कि पिछले सप्ताह उन्होंने क्या किया।’ मस्क ने अपने पोस्ट में कहा, ‘जवाब न देने को इस्तीफा माना जाएगा।’

इसके कुछ समय बाद संघीय कर्मचारियों को तीन-पंक्तियों वाला एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था: ‘कृपया इस ईमेल का उत्तर लगभग पांच बिंदुओं में दें कि आपने पिछले सप्ताह क्या काम किया तथा अपने प्रबंधक को भी इसकी प्रतिलिपि भेजें।’

मस्क की टीम के इस निर्देश से राष्ट्रीय मौसम सेवा और विदेश मंत्रालय सहित कई एजेंसियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार रात संदेश की प्रमाणिकता को सत्यापित करने के लिए काम किया और कुछ मामलों में उन्होंने अपने कर्मचारियों को जवाब न देने का निर्देश दिया।

ट्रंप प्रशासन के कार्यकाल के पहले माह में ही हजारों सरकारी कर्मचारियों को संघीय कार्यबल से बाहर कर दिया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ और मस्क के तथाकथित सरकारी दक्षता विभाग ने नए और पुराने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *